Bangladesh vs Sri Lanka 5th Match Preview in Hindi: बांग्लादेश जारी रखेगी दबदबा या श्रीलंका देगी बड़ा झटका? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 12 Sep 2025, 05:56 PM

Bangladesh vs Sri Lanka
Bangladesh vs Sri Lanka 5th Match Asia Cup 2025

Bangladesh vs Sri Lanka, Asia Cup 2025 मैच डिटेल:

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका एशिया कप का पांचवा मैच खेला जाएगा यह मैच 13 सितंबर को Dubai International Stadium, Dubai, United Arab Emirates में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 8:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं एशिया कप के पांचवे मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

Bangladesh vs Sri Lanka, Asia Cup 2025 मैच प्रीव्यू:

बांग्लादेश टीम ने एशिया कप के अपने पहले मैच में हांगकांग टीम को 7 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है। बांग्लादेश इस समय ग्रुप-बी में अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश के तरफ से पहले मैच में कप्तान लिटन दास ने 39 गेंद में 59 रन की पारी खेली है और तंज़ीम साकिब ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश टीम श्रीलंका के खिलाफ भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

श्रीलंका टीम का टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला है। श्रीलंका ने अपनी पिछली T20 श्रृंखला जिंबॉब्वे के खिलाफ 2-1 से जीती है। एशिया कप टूर्नामेंट में श्रीलंका भारत के बाद दूसरे सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है। चरित असलांका की अगुवाई में श्रीलंका एक बार फिर से एशिया कप जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

Bangladesh vs Sri Lanka हेड-टू-हेड आंकड़े:

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पिछले कुछ सालों में अच्छी टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के पिछले 10 मैचों आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो दोनों टीमों ने पांच-पांच मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 10 मैचों के आंकड़े)
बांग्लादेश ने जीते 5
श्रीलंका ने जीते 5
Tie0
NR0

Bangladesh vs Sri Lanka मौसम और पिच रिपोर्ट:

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच एशिया कप का पांचवा मैच दुबई में खेला जाएगा इस मैच में मौसम थोड़ा गर्म रह सकता है। तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है तथा ह्यूमिडिटी 44% तक रहेगी। इस मैच में बारिश होने की संभावना काफी कम है। कुल मिलाकर एक T20 मैच के लिए अच्छा वातावरण है।

इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में पिच काफी संतुलित नजर आई है। अभी तक इस मैदान पर 46 मैच खेले गए हैं जिसमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 59% मुकाबले जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 145 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 133 रन है।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 41%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत59%
पहली पारी का औसत स्कोर 145
दूसरी पारी का औसत स्कोर 133
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 100
तेज गेंदबाजों ने लिए 82
स्पिनर्स ने लिए 18

Bangladesh vs Sri Lanka मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन

श्रीलंका: दासुन शनाका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, दिनेश चंडीमल, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), असिथा फर्नांडो, दुशमंथा चमीरा, कामिंडु मेंडिस, पथुम निसांका, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान), महेश थीक्षाना, कामिल मिशारा। जेफरी वांडरसे, नुवान तुषारा, जेनिथ लियानगे, नुवानीदु फर्नांडो, मथीशा पथिराना, डुनिथ वेललेज, दिलशान मदुशंका, ईशान मलिंगा, निशान मदुश्का (विकेटकीपर), विशेन हलंबेज

Bangladesh vs Sri Lanka मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

बांग्लादेश: 1. मोहम्मद परवेज़ हुसैन-इमोन, 2. तंज़ीद-हसन, 3. लिटन दास (विकेटकीपर) (कप्तान), 4. तौहीद हृदयोय, 5. जेकर अली (विकेटकीपर), 6. शमीम पटवारी, 7. महेदी हसन, 8. रिशाद- हुसैन, 9. तंज़ीम साकिब, 10. मुस्तफिजुर रहमान, 11. तस्कीन अहमद

श्रीलंका: 1. पथुम निसांका, 2. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 3. कामिल मिशारा, 4. नुवानिदु फर्नांडो, 5. चरित असलांका (कप्तान), 6. कामिंडु मेंडिस, 7. दासुन शनाका, 8. वानिंदु हसरंगा, 9. दुष्मंथा चमीरा, 10. मथीशा पथिराना, 11. महेश थीक्षाना

Bangladesh vs Sri Lanka, Asia Cup 2025 मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

बांग्लादेश (BAN)श्रीलंका (SL)
लिटन दासपथुम निसांका
तंज़ीम साकिबकुसल मेंडिस
तस्कीन अहमदवानिंदु हसरंगा
मुस्तफिजुर रहमानमहेश थीक्षाना

Bangladesh vs Sri Lanka, Asia Cup 2025 Match Prediction:

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच एशिया कप टूर्नामेंट का पांचवा मैच खेला जाएगा। इन दोनों के बीच हाल ही में T20 श्रृंखला खेली गई जिसमें बांग्लादेश टीम विजेता रही थी। इस मैच में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

हेड-टू-हेड आंकड़ों में दोनों टीम बराबर है, हालांकि बड़े टूर्नामेंट में श्रीलंका का दबदबा देखने को मिला है। श्रीलंका टीम का टॉप ऑर्डर इस समय अच्छी फार्म में है और गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते इस मैच में श्रीलंका टीम विजेता रह सकती है।

बांग्लादेश के जीतने की संभावना: 40%

श्रीलंका के जीतने की संभावना: 60%

Tagged:

asia cup BAN vs SL Bangladesh vs Sri Lanka

पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित रहने की संभावना है, जिससे दोनों टीमों को अच्छा स्कोर बनाने और विकेट लेने में मदद मिलेगी