NZ vs BAN: DRS के चक्कर में बांग्लादेश ने कराई जग हंसाई, साफ-साफ दिख रहा था Not Out फिर भी ले लिया रिव्यू: VIDEO

author-image
Amit Choudhary
New Update
NZ vs BAN

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीच खेली जा 2 टेस्ट मैचो की सीरीज के पहले मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद बांग्लादेश वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन न्यूजीलैंड पर पूरी तरह से हावी है. पहली पारी में 130 रनों से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 147 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. न्यूजीलैंड के पास अभी केवल 17 रनों की बढ़त है, और उनकी आधी टीम पवेलियन पहुँच गयी है. हालाँकि इसी दौरान बांग्लादेश टीम ने मैदान पर एक ऐसी गलती कर दी, जिसे लेकर उनका काफी मजाक बनाया जा रहा है.

बांग्लादेश टीम ने मैदान पर की बड़ी गलती

https://twitter.com/sparknzsport/status/1478208662959050752?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1478208662959050752%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fnz-vs-ban-1st-test-bangladesh-unusual-drs-against-ross-taylor-video-viral-991276.html

बांग्लादेश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ (NZ vs BAN) पहले टेस्ट में पकड़ मजबूत कर ली है. मैच के चौथे दिन कीवी टीम की हालत खराब थी. लेकिन इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब बांग्लादेश ने काफी बुरा फैसला लिया और इसके चलते उनका काफी मजाक भी उड़ाया जा रहा है. दरअसल, NZ vs BAN पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का 36वां ओवर तस्किन अहमद (Taskin Ahmad) डाल रहे थे.

इस ओवर की पांचवीं गेंद यॉर्कर लैंथ पर रही और रोस टेलर (Ross Taylor) के बल्ले से टकराई और बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने कीवी बल्लेबाज के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की. अंपायर ने नकार दिया तो बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक (Mominul Haque) ने फौरन डीआरएस लिया लेकिन यह फैसला बहुत बुरा था. क्योंकि गेंद पैड पर लगना तो दूर उसके पास भी नहीं थी और बल्ले से लगी थी.जिसके बाद इसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और बांग्लादेश टीम के खराब DRS के लिए ऊपर कई सारे जोक्स बन रहे हैं.

इतिहास रचने के बेहद करीब है बांग्लादेशी टीम

NZ vs BAN

न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट की मौजूदा चैम्पियन टीम है. इस टीम के पास दुनिया के किसी भी कोने में जाकर मैच जीतने की काबिलियत है. खासकर न्यूजीलैंड को उनके घर में जाकर टेस्ट मैच हराना तो किसी भी टीम के लिए कतई आसान नहीं है. लेकिन अब बांग्लादेश टीम इतिहास रचने के बेहद करीब है. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 458 रन बनाकर 130 रन की बढ़त हासिल की. इसके बाद इबादत ने जलवा दिखाया और मैच के चौथे दिन की समाप्ति पर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का स्कोर पांच विकेट पर 147 रन कर दिया.

NZ vs BAN पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 328 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पास अभी केवल 17 रन की बढ़त मिली है. न्यूजीलैंड की उम्मीद अब अनुभवी रोस टेलर (Ross Taylor) पर टिकी हैं जो 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने छह रन बनाये हैं. बांग्लादेश ने इससे पहले तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड में जो 34 मैच खेले हैं उनमें से उसे केवल एक मैच में (स्कॉटलैंड के खिलाफ) जीत मिली है.

Ross Taylor Rachin ravindra NZ VS BAN Mominul Haque