वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने कर दी तिरंगे से गद्दारी! बांग्लादेश टीम में शामिल हुआ ये भारतीय दिग्गज

Published - 22 Sep 2023, 05:03 AM

bangladesh team has reappointed indian sridharan sriram as the technical consultant for national cri...

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में सिर्फ 2 हफ्ते बचे हैं. बता दें कि 5 अक्टूबर से देश में क्रिकेट माह कुंभ शुरू होने जा रहा है. इसके लिए सभी 10 टीमें अपनी तैयारियां पुख्ता कर रही हैं. इसी कड़ी में बांग्लादेश क्रिकेट ने मेगा इवेंट के लिए एक और घोषणा की है. उन्होंने अपनी टीम में एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला..

बांग्लादेश ने World Cup 2023 के लिए श्रीधरन श्रीराम को शामिल किया

Sridharan Sriram

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीधरन श्रीराम को आगामी वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी के लिए तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया है. श्रीधरन श्रीराम को टी20 विश्व कप 2022 से पहले बीसीबी ने सलाहकार के रूप में नियुक्त किया था। हालांकि, उनका कार्यकाल राष्ट्रीय के साथ मुख्य कोच के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर चंडिका हथुरुसिंघा की नियुक्ति के बाद टीम का कार्यकाल समाप्त हो गया।

बांग्लादेश टीम के निदेशक ने दिया ऑफिशियल बयान

Sridharan Sriram

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश टीम के निदेशक खालिद महमूद ने पुष्टि की कि श्रीधरन श्रीराम को आगामी विश्व कप (World Cup 2023)में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया गया है। खालिद महमूद ने गुरुवार को क्रिकबज को बताया, "हां, हमने उन्हें (श्रीराम) आगामी विश्व कप के लिए तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया है. "

बीसीबी ने इस साल की शुरुआत में रसेल डोमिंगो को मुख्य कोच के पद से हटाने का फैसला किया था. रसेल डोमिंगो से अलग होने के बाद बीसीबी ने सफेद गेंद और लाल गेंद क्रिकेट के लिए अलग-अलग कोच रखने के विचार पर विचार किया. हालाँकि, निर्णय को अंतिम रूप नहीं दिया गया।

ये भी पढ़ें :रोहित-विराट ने जलन के मारे जिस खिलाड़ी को किया बर्बाद, उसी ने इंग्लैंड में बढ़ाया तिरंगे का मान, किया ये खास काम

नाथन लियोन को सिखाई गेंदबाजी

Sridharan Sriram
Sridharan Sriram

पूर्व भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर श्रीधरन श्रीराम ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ काफी समय बिताया है. श्रीधरन श्रीराम ने 6 साल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन सलाहकार के रूप में काम किया है। यहां तक कि जब ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज खेलने भारत आई तो श्रीधरन श्रीराम उनके साथ स्पिन कोच के तौर पर जुड़े हुए थे. उन्होंने नाथन लियोन की स्पिन गेंदबाजी में भी काफी सुधार किया.

भारत के लिए 8 मैच खेले

श्रीधरन श्रीराम ने भारत के लिए साल 2000 में डेब्यू किया था. बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर उन्होंने भारत के लिए 8 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में 2 मैच भी खेले हैं. फिलहाल वह देश-विदेश में कोच के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले भारतीय बल्लेबाज ने छोड़ा देश, महज 21 साल की उम्र में विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू

Tagged:

World Cup 2023 bangladesh cricket team Sridharan Sriram
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.