इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश को मिली बड़ी सजा, वर्ल्ड कप 2023 में ऐसी हरकत करने पर ICC ने की कार्रवाई

Published - 11 Oct 2023, 05:38 AM

bangladesh team fined of their match fees for maintaining slow over rate against england in world cu...

Bangladesh Team: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में मंगलवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया. यह मैच इंग्लैंड की टीम ने एकतरफा अपने नाम किया. पहले बल्ले से बांग्लादेशी टीम के छक्के छुड़ाए. इसके बाद गेंद से रीस टॉप्ले ने कोहराम मचाया. जिसकी बदौलत अंग्रेजी टीम ने बांग्लादेश को 137 रनों से रौंदते हुए इस रोमांचक मुकाबले को अपने नाम किया. वहीं इस शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने इस टीम पर बड़ी कार्रवाई की है. क्या है पूरा मामला आईये जानते हैं.

Bangladesh team पर लिया गया बड़ा एक्शन

Shakib Al Hasan returns as Bangladesh squad announced for odi series against Afghanistan

आईसीसी ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिए बांग्लादेश (Bangladesh Team)पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली टीम ने पहली पारी में 364-9 रन बनाए और जवाब में 227 रन ही बना सकी. हार का एक और झटका यह रहा कि बांग्लादेश उस लक्ष्य से एक ओवर पीछे रह गया जिसमें 50 ओवर फेंके जाने थे. मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने टाइम अलाउंस पर विचार करने के बाद यह फैसला दिया.

टीम ने स्वीकार की अपनी गलती

आपको बता दें कि आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जिसमें न्यूनतम ओवर-रेट अपराध शामिल हैं. खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो उनकी टीम आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है. मैच रेफरी द्वारा लगाए गए आरोप ऑन-फील्ड अंपायर अहसान रजा और पॉल विल्सन, साथ ही तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और चौथे अंपायर कुमार धर्मसेना ने लगाए थे. बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने प्रतिबंध स्वीकार कर लिया और परिणामस्वरूप, औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं होगी.

श्रीलंका पर भी लग चुका है जुर्माना

मालूम हो कि बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team) से पहले विश्व कप 2023 में श्रीलंका टीम पर भी इस तरह का जुर्माना लगाया जा चुका है. आपको बता दें कि श्रीलंका पर दक्षिण अफ्रीका से हार के दौरान इसी तरह के अपराध के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम.

Bangladesh Team संघर्ष करती नजर आई

इसके अलावा अगर विश्व कप में बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team)के मुकाबलों की बात करें तो टीम ने अफगानिस्तान पर जीत के साथ अपने वनडे विश्व कप (World Cup 2023)अभियान की शुरुआत की थी. लेकिन मजबूत इंग्लैंड के खिलाफ वह अपनी फॉर्म जारी नहीं रख सके. पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद बांग्लादेश को खुद को संभालने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

वहीं बल्लेबाजी करते हुए लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम ने अर्धशतक जड़े. लेकिन यह पर्याप्त साबित नहीं हुआ और बांग्लादेश लक्ष्य से काफी पीछे रह गया. बांग्लादेश लीग चरण के अपने अगले मैच में शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। टीम इस मैच को जीतकर अपनी लय दोबारा हासिल करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें : विलियमसन या ट्रेंट बोल्ट नहीं, ये कीवी खिलाड़ी है रोहित-विराट का सबसे बड़ा दुश्मन, वर्ल्ड कप 2023 में पलक झपकते ही कर देगा काम तमाम

Tagged:

World Cup 2023 icc bangladesh team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.