T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ये स्टार ऑल राउंडर हुआ बाहर

Published - 29 Apr 2024, 12:08 PM

T20 World Cup 2024 से पहले हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ये स्टार ऑल राउंडर हुआ बाहर

T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. यह टूर्नामेंट 1 से 29 जून तक आयोजित किया जाएगा. जून में होने वाले क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीमों ने अपनी टीमों की घोषणा करना शुरू कर दिया है.

सबसे पहले सोमवार को न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया है, इसी कड़ी में अब एक और टीम ने अपनी टीम का ऐलान किया है, जिसमें एक स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आइए आपको बताते हैं कैसी है ये टीम...

T20 World Cup 2024 टीम का ऐलान

  • दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए बांग्लादेश घरेलू मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलने जा रही है, जिसकी शुरुआत 3 मई से होगी.
  • जिम्बाब्वे ने इस सीरीज के लिए पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था. अब बांग्लादेश ने भी सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
  • आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बाद बांग्लादेश को अमेरिका के साथ टी20 सीरीज भी खेलनी है, जो 21 मई से शुरू होगी.

अमेरिका के खिलाफ सीरीज में बांग्लादेश टीम में कोई बदलाव नहीं होगा

  • ऐसे में पूरी संभावना है कि अमेरिका के खिलाफ भी बांग्लादेश की यही टीम होगी.
  • साथ ही इन्हीं खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024(T20 World Cup 2024) के लिए टीम में चुना जाएगा.
  • बता दें कि आईसीसी के लिए मेगा इवेंट के लिए टीम की घोषणा करने की डेडलाइन 1 मई है. इसलिए माना जा रहा है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम में चुने गए खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा.

शाकिब अल हसन को नहीं मिलेगा मौका

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)के मद्देनजर जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में बांग्लादेश टीम की बात करें तो शाकिब अल हसन को मोका नहीं मिला है.
  • इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान का चयन नहीं किया गया. पहले तीन मैचों के लिए घोषित टीम में 2 अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर शामिल नहीं हैं.
  • शाकिब अल 30 अप्रैल को ढाका लौटेंगे जिसके बाद वह ढाका प्रीमियर लीग में खेलेंगे और उसके बाद वह जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के आखिरी 2 टी20 मैचों के लिए टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
  • वहीं आईपीएल के 17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान 2 मई को बांग्लादेश लौटेंगे.
  • उसके बाद सीरीज के आखिरी 2 मैचों के लिए टीम में उनका शामिल होना तय होगा.

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 3 टी20 मैचों के लिए बांग्लादेश की टीम-

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मोहम्मद सैफुद्दीन, अफीफ हुसैन, तनवीर इस्लाम, परवेज हुसैन, तनजीम हसन, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मेहदी हसन, जकर अली, महमुदुल्लाह

ये भी पढ़ें: VIDEO: लाइव मैच में शुभमन गिल से जा भिड़े विराट कोहली, मैदान के बीच कंधा मारकर दी जोरदार टक्कर, देखकर सभी के उड़े होश

Tagged:

T20 World Cup 2024 bangladesh vs zimbabwe
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर