New Update
Team India: 19 सितंबर से भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी. दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से होना है. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जो भारतीय टीम की ओर से खेलने के दम रखते हैं. हालांकि बांग्लादेश टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी शामिल है, जो अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से भारतीय बल्लेबाज़ों की जमकर क्लास लगा सकता है. ये खिलाड़ी मौजूदा समय में कमाल कर रहा है.
Team India के खिलाफ उगलेगा आग
- बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेंहदी हसन मिराज़ भारत के खिलाफ अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से आग उगल सकते हैं. मिराज इन दिनों पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रहे हैं, जिसमें उनका जलवा देखनो को मिल रहा है.
- मिराज़ ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में भी शानदार गेंदबाज़ी के अलावा बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी. जबकि दूसरे मैच में भी उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों के घुटने टेकवा दिए.
- ऐसे में भारत के खिलाफ भी मिराज कमाल कर सकते हैं. क्योंकि भारतीय पिचों पर फिरकी गेंदबाज़ों को खासा मदद मिलती है.
ऐसा रहा प्रदर्शन
- पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिराज़ ने अपने बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 77 रनों का योगदान दिया था. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट जबकि दूसरी पारी में उन्हें एक सफलता मिली थी.
- हालांकि दूसरे मैच में उन्होंने कमाल कर दिया. उन्होंने अपने 22.1 ओवर में केवल 61 रन खर्च कर 5 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया.
- पाकिस्तान की आधी टीम को उन्होंने पवेलियन लौटाया. ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ों को उनसे बचकर रहना होगा नहीं तो मिराज़ अकेले ही भारत की परेशानी बढ़ा सकते हैं.
ऐसा रहा है करियर
- मिराज़ ने अब तक बांग्लादेश की ओऱ से 44 टेस्ट मैच में 1547 रन बनाने के अलावा 169 विकेट हासिला किया है. वहीं 97 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 1331 रन बनाने के अलावा 106 विकेट हासिला किया है.
- इसके अलावा 25 टी-20 मैच में उन्होंने 248 रन बनाए हैं और 13 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें: RCB की करोड़ों की कीमत लात मार इस खिलाड़ी ने की बड़ी गलती, अब मामूली नौकरी करने को है मजबूर