IND vs BAN: बांग्लादेश के ये 11 खिलाड़ी भारत को देंगे झटका, एक तो 2 साल पहले भी रोहित शर्मा को दे चुका है घाव

Published - 21 Jun 2024, 06:33 AM

IND vs BAN: बांग्लादेश के ये 11 खिलाड़ी भारत को देंगे झटका, एक तो 2 साल पहले भी रोहित शर्मा को दे चुक...

IND vs BAN: विश्व कप 2024 का सफर सुपर-8 तक आ चुका है. बांग्लादेश ने सुपर-8 में अपना दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ 22 जून को एंटिगा के सर विवियन रिचर्डस क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. भारत के खिलाफ बांग्लादेश अपने अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा युवा टैलेंट पर भरोसा जता सकती है.

ऐसे में कप्तान नजमुल हसन शांतो अपनी प्लेइंग-XI में इन 11 खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला है. उसे सेमीफाइनल मे बने रहने के लिए हर हाल में भारत के खिलाफ जीत ज़रूरी है.

IND vs BAN: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

  • भारत के खिलाफ सलामी जोड़ी में बड़ा बदलाव हो सकता है. तनजीद हसन का पत्ता साफ हो सकता है. विश्व कप 2024 के खेले गए आखिरी तीन मुकाबले में तनज़ीद का खाता नहीं खुला है.
  • ऐसे में उनकी जगह सौम्य सरकार को मौका मिल सकता है. उनके अलावा लिटन दास मोर्चा संभाल सकते हैं. दास ने भी अब तक खासा कमाल नहीं किया है.
  • लेकिन उनके पास मैच का पासा पलटने की क्षमता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने आखिरी मैच में 16 रन बनाए थे.
  • पिछले टी20 विश्वकप में ही उन्होंने भारत के खिलाफ 27 गेंदों में 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, बारिश के खलल के चलते बांग्लादेश हारी वरना टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती थी।

ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

  • तीसरे नंबर पर भारत के खिलाफ कप्तान नजमुल हसन शांतो खुद मोर्चा संभालेंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मुकाबले में 36 गेंद में 41 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा रिशाद हुसैन ने चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.
  • 5वें नंबर पर तौहिद ह्रिदोय को मौका मिलेगा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 28 गेंद में 40 रनों का योगदान दिया था.
  • वहीं फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका में दो अनुभवी खिलाड़ियों को रखा गया है, जिसमें शकीब अल हसन और महमदुल्लाह का नाम शामिल है.
  • महमदुल्लाह ने अब तक अपने सभी मैच में छोटी पारियां खेलकर बांग्लादेश के लिए अहम भूमिका निभाई है.

IND vs BAN: गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम शामिल

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा रिशाद हुसैन, मेंहदी हसन के कंधो पर होने वाला है. दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश की स्पिन गेंदबाज़ी के लिए अब तक प्रभावशली हुए हैं.
  • रिशाद हुसैन ने अब तक 5 मैच में 9 विकेट झटके हैं.
  • वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा तस्कीन अहमद, मुस्ताफीजुर रहमान और तनज़ीम हसन साकिब के कंधो पर होने वाला है.
  • रिशाद हुसैन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट हासिल किया था. जबकि मुस्ताफिजुर रहमान अब तक टूर्नामेंट में 5 मैच खेलकर 7 विकेट झटक चुके हैं.

IND vs BAN: भारत के खिलाफ बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-XI

सौम्य सरकार, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.

ये भी पढ़ें: “जब वो खेल रहा था तो…”, अफगानिस्तान पर जीत की बाद हार्दिक के मुरीद हुए रोहित शर्मा, बुमराह पर भी दिया बड़ा बयान

Tagged:

T20 World Cup 2024 BAN vs IND IND vs BAN