पाकिस्तान का घमंड तोड़ने वाले 2 खिलाड़ियों की एंट्री, IND vs BAN पहले टेस्ट में ऐसी होगी बांग्लादेश की प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
पाकिस्तान का घमंड तोड़ने वाले 2 खिलाड़ियों की एंट्री, IND vs BAN पहले टेस्ट में ऐसी होगी बांग्लादेश की प्लेइंग-XI

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज के शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। 19 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में पहले मुकाबले का आगाज होगा। पाकिस्तान को रौंदने के बाद बांग्लादेशी टीम की कोशिश टीम इंडिया को मात देने की होगी।

PAK vs BAN टेस्ट सीरीज में नजमुल हुसैन शान्तो की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था। वहीं, अब वह भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए मजबूत प्लेइंग इलेवन तैयार करना चाहेंगे। तो चलिए जानते हैं कि भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश की अंतिम एकादश कैसी नजर आ सकती है?

IND vs BAN: बांग्लादेश की ओर से ओपनिंग करेंगे ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से ओपनिंग के लिए शादमन इस्लाम आ सकते हैं। पाकिस्तान के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में वह किफायती रहे थे। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी।

जाकिर हसन पहले टेस्ट मैच में शादमन इस्लाम के जोड़ीदार बन सकते हैं। हालांकि, BAN vs PAK टेस्ट सीरीज में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। इसलिए उनका मकसद IND vs BAN टेस्ट सीरीज में जलवा बिखेरने का होगा।

ऐसा नजर आ सकता है बांग्लादेश का मध्यक्रम

बांग्लादेश के मध्यक्रम में कप्तान नजमुल शांतो, मोमिनुल हक, मुशफ़िक़ुर रहीम और शाकिब अल हसन नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नजमुल शांतो उतरेंगे। IND vs BAN पहले टेस्ट मैच में चौथे नबंर पर बल्लेबाजी के लिए मोमिनुल हक को भेजा जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रभावशाली प्रदर्शन रहा था।

PAK vs BAN टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मुशफ़िक़ुर रहीम पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। शाकिब अल हसन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखा दे सकते हैं। टीम इंडिया के खिलाफ भारत में उनसे तूफ़ानी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

नजर डाली जाए IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश के गेंदबाजी विभाग में तो इसमें तस्कीन अहम, हसन मसूद, मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा और शाकिब अल हसन नजर आ सकते हैं।

मेहदी हसन मिराज इस समय शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं। वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच की चार पारियों में उन्होंने 10 विकेट झटकी।

युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा भी अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को जल्द से जल्द ध्वस्त करना चाहेंगे। तीन टेस्ट मैच की छह पारियों में वह 11 विकेट झटक चुके हैं।

  • पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मेराज़, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी आ सकता है पानी पिलाता नजर 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से पहले प्रैक्टिस सेशन में कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन? । आकाश चोपड़ा ने की शुभमन गिल की विराट-धोनी से तुलना इस खिलाड़ी ने मैदान पर की वापसी 

bangladesh cricket team liton das IND vs BAN IND vs BAN 2024