चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले PCB की इज्जत का हुआ कचरा, पाकिस्तान गए बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने खोली सारी पोल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Champions Trophy 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी उत्सुक हैं। पाकिस्तान अकेले ही टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है। लेकिन इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों के वहां जाने की संभावना कम नहीं है। दोनों देशों के बीच बिगड़ते रिश्तों और खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं के कारण बीसीसीआई टीम इंडिया को पड़ोसी देश में नहीं भेजना चाहता है। इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) की सबके सामने किरकिरी हो गई है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला....  

Champions Trophy 2025 से पहले Pakistan की हुई किरकिरी

  • दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर गई हुई है। दोनों टीमों के बीच दो-दो टेस्ट मुकाबले खेले जाने हैं। 21 अगस्त से 25 अगस्त तक पहला मैच खेला जाएगा।
  • हालांकि, इससे पहले पाकिस्तान की पूरी दुनिया के सामने पोल खुल गई है। बांग्लादेशी खिलाड़ियों को वहां पर रहने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के इंटरनेट कनेक्शन ने बांग्लादेश टीम को काफी परेशान किया है। खबर है कि पाकिस्तान में इंटरनेट 2G से भी कम की स्पीड से चल रहा है।

बांग्लादेशी खिलाड़ियों हुए परेशानी

  • इसलिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए अपने घरवालों से बातचीत करना मुश्किल हो गया है, जिसके बाद टीम ने अपने मैनेजमेंट से इंटरनेट को लेकर शिकायत लगाई है।
  • बता दें कि तख्तापलट हो जाने के कारण बांग्लादेश के हालत बिल्कुल भी सही नहीं है। वहां पर खूब दंगे हो रहे हैं, जिसकी वजह से मासूम लोगों को अपनी जानें भी गंवानी पड़ी है।
  • ऐसे में बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों के लिए अपने परिवार और प्रियजनों से बातचीत करना काफी जरूरी है। लेकिन पाकिस्तान के खराब इंटरनेट ने उनकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया है।

पाकिस्तान से छिनी जाएगी Champions Trophy 2025 की ट्रॉफी  

  • गौरतलब यह है कि इस समस्या का असर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर भी पड़ सकता है। भारत को छोड़कर कुल छह टीमें टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान दौरा करने वाली है।
  • इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसी खूंखार टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएंगी। ऐसे में यदि इन टीमों को भी इंटरनेट की वजह से परेशानियां उठानी पड़ती है तो पाकिस्तान भी मूसितब पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: 301 विकेट लेने के बावजूद आजतक 1 भी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाया ये भारतीय खिलाड़ी, किस्मत रह गई फूटी की फूटी

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज से पहले अगस्त में ही ये टीम कर सकती हैं भारत का दौरा, खेल सकती 3 टी20 मैच की सीरीज

indian cricket team Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025 pak vs ban