BAN vs SCO: स्कॉटलैंड ने विश्व कप में किया बड़ा उलटफेर, 6 रनों से बांग्लादेश को हराकर दर्ज की जीत

author-image
Sonam Gupta
New Update
bangalesh

17 अक्टूबर यानि आज पहला मुकाबला ओमान व पपुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया, जिसमें ओमान ने 10 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत Bangladesh के टॉस जीतकर फील्डिंग के फैसले के साथ हुई। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 141 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में Bangladesh की टीम 134 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और 6 रनों से हार गई।

टॉस जीतकर बांग्लादेश ने चुनी फील्डिंग

bangalesh

T20 World Cup 2021 के क्वालीफायर राउंड का दूसरा मुकाबला स्कॉटलैंड और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जहां, टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया और स्कॉटलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दोनों टीमें कुछ इस प्रकार थी:-

Bangladesh (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज मुन्से, काइल कोएट्ज़र (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ़यान शरीफ, ब्रैडली व्हील।

स्कॉटलैंड ने दिया 141 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी स्कॉटलैंड की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में ही लग गया। सलामी बल्लेबाज और कप्तान काइल कोटजेर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद एम क्रॉस 11 (17) रन पर आउट हो गए। इसके बाद मूसे 29 (23) पर पवेलियन लौट गए।

फिर बेरियंगटन 2 (5), मेकलोड 5 पर आउट हुए। इसके बाद लीस्क बिना खाता खोले ही आउट हो गए। मगर इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला रुका। क्रिस ग्रीव्स 45 (28) रन की पारी खेलकर स्कोरबोर्ड को चलाया। मार्क वॉट 22 (17) के स्कोर पर आउट हुए। डेवे 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आखिर में साफयान शारीफ 8 (2) और व्हील 1 के स्कोर पर नाबाद लौटे। इस तरह स्कॉटलैंड की टीम ने 9 विकेट गंवाकर 140 रन बनाए।

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने काबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन किया। मुस्ताफिजुर रहीम - शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट चटकाए, मेहंदी हसन 3 और तास्किन अहमद और सैफुद्दीन ने 1-1 विकेट चटकाए।

बांग्लादेश को मिली 6 रनों से हार

BAN vs SCO: बांग्लादेश को 6 रन से हराकर स्कॉटलैंड ने जीता मुकाबला BAN vs SCO: बांग्लादेश को 6 रन से हराकर स्कॉटलैंड ने जीता मुकाबला

141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Bangladesh की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके। सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार 5 (5) के स्कोर पर आउट हो गए और फिर लिटन दास भी 5 (5) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शाकिब अल हसन ने 20 (28) रनों की धीमी पारी खेली। मुस्ताफिजुर रहीम 38 (36) रन पर सेट होने के बाद आउट हुए।

इसके बाद कप्तान महमुदुल्लाह और आतिऱ हुसैन के बीच साझेदारी पनप रही थी, लेकिन तभी आतिफ 18 (12) रन बनाकर आउट हो गए। बल्लेबाजी के लिए आए नुसुर हसन भी 2 (3) पर आउट हुए। वहीं दूसरी छोर से तेजी से स्कोरबोर्ड को चला रहे कप्तान महमुदुल्लाह अपनी टीम को जीत के नजदीक तो ले गए, लेकिन जीत नहीं दिला सके। 23 (22) पर आउट हो गए। आखिर में मेहंदी हसन 13 (5) और मोहम्मद सैफुद्दीन 5 (2) के स्कोर पर नाबाद लौटे। Bangladesh की टीम लक्ष्य के करीब 134-7 के स्कोर तक पहुंची, मगर 6 रन से मैच हार गई।

SHAKIB AL HASAN ICC T20 World Cup 2021 liton das