Rishabh Pant: चेन्नई में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी जबरदस्त पकड़ बना ली है. इसके पीछे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बहुत बड़ा हाथ हैं. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जड़ा. जिसकी वजह से टीम इंडिया 500 से अधिक रन की बढ़त लेने में सफल रही. वहीं पंत की बैटिंग पर बांग्लादेशी पूर्व खिलाड़ी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी.
बांग्लादेशी खिलाड़ी ने Rishabh Pant पर की भविष्यवाणी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. चाहे भले ही वह टेस्ट क्रिकेट क्यों नां खेल रहे हों. उनका यह अंदाज टीम के हिट में रहता हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में पंत ने 128 गेंदों में 106 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी इस शतकीय पारी के बाद बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आईं हैं. उन्होंने ऋषभ की तारीफ करते हुए कहा,
"मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि ऋषभ पंत एक विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज होंगे."
पार्थिव पटेल ने भी कर दिया बड़ा खुलासा
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में जियो सिनेमा पर कॉमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की आक्रामक को जमकर इंजॉय किया. पटेल ने भारतीय युवा खिलाड़ी तारीफ करते हुए कहा, ''पंत अपने करियर में 20 से अधिक शतक लगाने वाले हैं''.
बतौर कीपर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट में बतौर सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाली खिलाड़ियों की बात की जाती है तो है तो उसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नाम ट्रॉप पर आता हैं. उन्होंने 17 शतक जमाए हैं. दूसरे पर जिम्बाब्वे के एंडी फ्लॉवर है. जिनके नाम 12 शतक है.
तीसरे स्थान पर इंग्लैंड लेस अमेस 8 और चौथे पायदान पर साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स है. जिनके नाम 7 शतक हैं. जबकि 11वें पायदान पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने 6 शतक बनाए हैं. वहीं अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बांग्लादेश के खिलाफ छठा शतक बनाकर धोनी की बराबरी कर ली है.