New Update
BAN vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले बांग्लादेश और जिम्बाब्वे (BAN vs ZIM) के बीच 5 मैचों की टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 मई को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला. मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 124 रन ही बना सकी. वहीं जवाब में मेजबान टीम छोटे से टोटल को बिना किसी परेशानी बड़ी आसानी से 2 विकेट के नुकसान पर 15. 2 ओवर में हासिल कर लिया.
पहले टी20 में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से रौंदा
- शुक्रवार को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे (BAN vs ZIM) के बीच खेले गए मैच में कप्तान नजमुल हुसैन शान्तों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका यह निर्णय पूरी तरह से बांग्लादेश के फेवर में रहा. क्योंकि, जिम्बाब्वे पहले बैटिंग करते हुए 124 रनों पर ढेर हो गई.
- जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मदांदे ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत कोई खास नहीं रही. 5 रन के स्कोर पर टीम को सलामी बल्लेबाज लिटन दास के रूप में पहला झटका लगा.
- उसके बाद तंजिद हसन ने मैच विनिंग इनिंग खेली. वह अपनी टीम को जीत दिलाकर 67 रन बनाकर वापस लौटे. जिसकी वजह से बांग्लादेश ने इस मैच को 15.2 ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया.
जिम्बाब्वे कप्तान समेत 4 खिलाड़ी नहीं खोल सके खाता
- टी20 विश्व कप से पहले जिम्बाव्बे टीम टीम अपने ऐसे खिलाड़ियों को तलाशना चाहेगी तो वेस्टइंडीज में अपना जलवा दिखा सके. लेकिन, पहले मैच मैच में कप्तान समेत 3 अहम खिलाड़ी हवा निकल गई और फ्लॉप साबित हुए जो टीम के लिए एक खतरे की घंटी है.
- बता दें कि इस सीरीज में कप्तानी कर रहे सिंकदर रजा अपना खाता तक नहीं खोल सके. वह अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं थे. उनके अलावा क्रेग एर्विन, सीन विलियम्स और रेयान बर्ल शून्य पर आउट हो गए.
BAN vs ZIM: तस्कीन अहमद और सैफुद्दीन ने चटकाए 3-3 विकेट
- बांग्लादेश की टीम घरेलू कंडीशन में पहले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रही है. उन्हें घर में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. जिम्बाब्वे के बल्लेबाज भी उनकी बॉलिंग यूनिट के सामने सफर करते हुए नजर आए.
- तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने 4 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. जबकि मोहम्मद सैफुद्दी ने भी 3 विकेट अपने खात में जोड़े. इनके अलावा 2 विकेट चटकाने में मेहदी हसन कामयाब रहे.