BAN vs SL: श्रीलंका टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है, जहां पर 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के बाद अब 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेल रही है. टी-20 सीरीज़ पर मेहमान श्रीलंका ने 2-1 से कब्ज़ा जमाया था. वहीं वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 13 मार्च को खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया और तीन मैच की खेली जा रही सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त बनाई. श्रीलंका की ओर से जेनिथ लियानाज़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए तो वहीं बांग्लादेश की ओर से नजमुल हसन शांतो ने कमाल की शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. मुकाबला काफी रोमांचक अंदाज़ में खेला गया. ऐसे में आईए डालते हैं मैच रिपोर्ट पर एक नज़र....
BAN vs SL: 255 रनों पर सिमटी श्रीलंका
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी श्रीलंका की शुरूआत काफी दमदार रही. सलामी बल्लेबाज़ पाथुम निसांका और अविष्क वर्नाडो ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 71 रनों की साझेदारी निभाई थी. निसांका ने 28 गेंद में 1 छक्का और 5 चौके की मदद से 36 रन बनाया और तंजीम हसन साकिब का शिकार हो गए. वहीं वार्नाडो ने भी 100 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की और 33 गेंद पर 33 रन बनाए.
टीम को अच्छी शुरूआत मिलने के बाद कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने नंबर 3 पर मोर्चा संभाला और 75 गेंद में 59 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल है. वहीं समकविक्रमा ने 3 रन बनाए. इसके अलावा चरित असलंका ने 18 रनों का योगदान दिया है. नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए जेनिथ लियानाज़ ने 69 गेंद में 67 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 3 चौके के अलावा 2 छक्के शामिल हैं. इसके अलावा बचे हुए बल्लेबाज़ों ने किश्तों में रन बनाए.
वानिंदु हसरंगा ने 13 रनों की पारी खेली, जबकि महीश थीक्षणा ने 1 रन बनाए. लोअर मिडिल ओवर में श्रीलंका के बल्लेबाज़ बड़ी साझेदारी निभाने में विफल रहे, जिसकी वजह से लंका ने 10 विकेट खोकर 48.5 ओवर में 255 रन बनाया.
बांग्लादेश ने हासिल किया लक्ष्य
256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम को 0 के स्कोर पर ही पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज़ लिटन दास दिलशान मदुशंका की पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने 0 रन बनाए थे. इसके बाद सौम्य सरकार भी कुछ कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने भी मुश्किल परिस्थिति में टीम का साथ छोड़ दिया और 9 गेंद में 3 रन बनाकर पेवेलियन लौटे. इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे नजमुल हसन शांतो ने शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया और एक छोर से खड़े रहे.
शांतो ने 129 गेंद में 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 129 गेंद में 122 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम के लिए अंत तक खड़े रहे. उनके अलावा 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे तौहिद हिद्रोय ने 8 गेंद में 3 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज़ महमदुल्लाह ने 37 गेंद में 37 रनों का योगदान दिया.
हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम ने नजमुल का साथ दिया और 84 गेंद पर 8 चौके की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश ने 6 विकेट शेष रहते ही 44.4 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया.
BAN vs SL: गेंदबाज़ों ने भी दिखाया था जलवा
बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने भी इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया. टीम के सभी गेंदबाज़ों ने किफायती गेंदबाज़ी की और श्रीलंका के बल्लेबाज़ों पर शुरू से ही दबाव बनाया. तेज़ गेंदबाज़ शोरीफुल इस्लाम ने अपने 9.5 ओवर के स्पेल में 51 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया था. उनके अलावा तसकीन अहमद ने भी प्रभावशाली गेंदबाज़ी की और 10 ओवर के स्पेल में 60 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाया. वहीं तनजीम हसन को भी 3 सफलताएं मिली. उन्होंने 8.4 ओवर के स्पेल में 44 रन खर्च किए थे. मेहदी हसन मिराज ने भी 1 विकेट अपने नाम किया.
श्रीलंका के गेंदबाज़ों की बात करें तो टीम का कोई भी गेंदबाज़ शानदार प्रदर्शन नहीं कर सका. लंका के गेंदबाज़ बांग्लादेश की अधिक विकेट चटकाने मे नाकाम रहे. तेज़ गेंदबाज़ दिलशान मदुशंका ने 8 ओवर के स्पेल में 44 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया, जबकि प्रमोद मधुशन भी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 8 ओवर के स्पेल में 53 रन खर्च कर 1 विकेट झटकाए थे. वहीं लहीरु कुमारा को भी एक सफलता मिली. श्रीलंका के गेंदबाज़ इस मैच में संर्घष करते हुए दिखे, जिसकी वजह से मेज़बान बांग्लादेश ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: चेन्नई से होगी आरसीबी से पहली भिड़ंत, ऐसी हो सकती हैं RCB की प्लेइंग इलेवन
ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले दिखा 2007 वाले एमएस धोनी का धमाल, प्रैक्टिस में जड़ा NO-LOOK सिक्स, VIDEO वायरल