बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान का घर में घुसकर किया सूपड़ा साफ, 6 विकेटों से दूसरे टेस्ट में दी मात

Published - 03 Sep 2024, 09:39 AM

PAK vs BAN: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान का घर में घुसकर किया सूपड़ा साफ, 6 विकेटों से दूसरे ट...

PAK vs BAN: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेली गई 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ को बांग्लादेश ने 2-0 से अपने नाम कर लिया. सीरीज़ का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश ने शानदार अंदाज़ में खत्म किया. पहली पारी में पिछड़ने के बाद भी बांग्ला टाइगर के खिलाड़ियों ने वापसी की और मेज़बान पाकिस्तान को उसी के घर पर ही रौंद दिया. बांग्लादेश की ओर से इस मैच में लिटन दास और मेंहदी हसन मिराज़ के अलावा कई खिलाड़ी चमके, जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने निराश किया.

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने की थी पहले बल्लेबाज़ी

  • पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 85.1 ओवर में 274 रन बनाए थे. सईम अयूब ने 110 गेंद में 58 रन बनाए, जबकि शान मसूद ने 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सलमान आगा ने भी 54 रन बनाए थे.
  • जवाब में बांग्लादेश ने पहरी पारी में 78.4 ओवर में 262 रन बनाए. केवल 26 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश ने वापसी की. लिटन दास की 138 और मेंहदी हसन मिराज़ की 78 रनों की पारी के दम पर बांग्लादेश ने वापसी की.

PAK vs BAN: दूसरी पारी में बांग्लादेश का जलवा

  • पहली पारी में बिछड़ने के बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की. पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 46.4 ओवर में 172 रन बनाए थे.
  • टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. सबसे ज्यादा रन सलमान आगा ने बनाए. उन्होंने नाबाद 47 रनों की पारी खेली. जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.

ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन

  • बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में मेहंदी हसन मिराज़ सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किया. जबकि पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में खुर्रम शहज़ाद ने 6 विकेट झटके थे.
  • वहीं बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में हसन महमूद ने 5 विकेट, जबकि नाहिद राणा ने 4 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें: इस खूंखार बल्लेबाज के सामने कुछ भी नहीं हैं सूर्यकुमार यादव, हर गेंद पर लगाता है लंबे-लंबे छक्के, कांपते हैं गेंदबाज

Tagged:

ban vs pak liton das pak vs ban Mehidy Hasan Miraz
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.