1 गेंद 4 रन, बांग्लादेश ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, आखिरी 5 मिनट में कांस्य पदक पर किया कब्जा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Asian Games: 1 गेंद 4 रन, बांग्लादेश ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, आखिरी 5 मिनट में कांस्य पदक पर किया कब्जा

 Asian Games: एशियन गेम्स (Asian Games) में क्रिकेट टूर्नानेंट अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. अफगानिस्तान और भारत के बीच फाइनल खेला गया. जिसमें गोल्ड मेडल भारत के नाम रहा तो हारने वाली टीम अफगानिस्तान को सिल्वर मेडल संतुष्ट होना पड़ा.

लेकिन इसी बीच कांस्य पदक के लिए शनिवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. रकीबुल हसन ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर बाग्लादेश को कांस्य पदक दिला दिया.

Asian Games: कांस्य पदक के लिए बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दी मात

Image

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. जहां अंतिम गेंद के फेंके जाने तक अनुमान लगाना मुश्किल होता है. इसीलिए यह खेल क्रिकेट को महान बनाता है. ऐसा ही कुछ एशियन गेम्स (Asian Games) में तीसरा स्थान के लिए प्ले-ऑफ मुकाबले में देखने को मिला.

यह मुकाबला शनिवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए थे. जिसमें मिर्जा ताहिर बेग 32(18) और खुशदिल शाह 14(10) रन बनाए.

लेकिन पांच ओवर के बाद दूसरी बार बारिश आ गई और फिर DLS मेथड के चलते उन्हें दोबारा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. जिसका खामिया पाकिस्तान को हार के रुप में भुगतना पड़ा.

रकीबुल हसन ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर दिलाया कांस्य पदक

Image

DLS के नियम के अनुसार बांग्लादेश को 5 ओवरों में 65 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे बांग्लादेश की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ अपने नाम कांस्य पदक कर लिया. एक समय ऐसा था जब यह पूरा मैच पाकिस्तान की मुट्ठी में था.

क्योंकि बांग्लादेश को अंतिम ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों में 20 रन चाहिए थे यासिर अली ने पहली चार गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 16 रन बटोर लिए, और फिर रकीबुल हसन (Rakibul Hasan) ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को कांस्य पदक दिला दिया

पाकिस्तान की टीम को एशियन गेम्स (Asian Games) में अपने देश खाली हाथ लौटना पड़ा. बता दें कि बांग्लादेश की ओर यासिर सर्वाधिक 16 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली. जबकि अफिफ हुसैन ने 20 रन बनाए.

यह भी पढ़े: भारतीय क्रिकेट टीम ने चीन में लहराया तिरंगा रचा इतिहास, एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल किया अपने नाम

pak vs ban Asian Games