सुपर लीग की अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा बांग्लादेश, चैंपियन इंग्लिश टीम को छोड़ा पीछे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Bangladesh cricket team

Bangladesh: मौजूद समय में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे पर है। कल बांग्लादेश (Bangladesh) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बंगलेश और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया है। इस मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ 88 रनों से जीत हासिल की है। टीम अब आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की अगुवाई कर रही है। बता दें कि बांग्लादेश सुपर लीग 2020-23 के अंक तालिका में वह टॉप पर है।

Bangladesh ने वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड को छोड़ा पीछे

Bangladesh vs Papua New Guinea-T20 world cop 2021

शुक्रवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 88 रनों से हराकर घर पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस मुकाबले लिटन दास ने 136 और मुशफिकुर रहीम को 86 रनों की पारी खेली, टीम ने इस दौरान 307 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश 0.422 के नेट रन रेट (NRR) के साथ घर में खेले गए आठ में से सात मैच जीतकर पहले स्थान पर है। जिसमें बांग्लादेश इंग्लैंड से आगे निकल गया है, जो फिलहाल 95 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश Cricket World Cup Super League (CWCSL) में 100 अंकों पाने वाली पहली टीम बन गई है।

बांग्लादेश (Bangladesh) की CWCSL  2020-23 की यात्रा जनवरी 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से सीरीज़ जीत के साथ शुरू हुई। इस सीरीज में बांग्लादेश ने अपना दबदबा कायम रखा, जिसमें वेस्टइंडीज तीनों मैचों में 200 रन का आंकड़ा पार करने में विफल रहा। सीरीज में बांग्लादेश की सफलता तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम और महमूद उल्लाह के बल्लेबाजी कारनामों और शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन के कारण थी, ­­जिन्होंने दो साल के अंतराल के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की।

इस टीम से हार चुकी है Bangladesh

Bangladesh vs Papua New Guinea, 9th Match, T20 world cop 2021

बता दें कि बांग्लादेश अब तक सिर्फ एक ही सुपर लीग हारी है। बांग्लादेशी टीम पिछले साल मार्च में न्यूजीलैंड से 0-3 से हार गई थी। शुरुआती वनडे मैच में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था। फिर दूसरे वनडे मुकाबले में टीम बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आई, हालांकि टीम की यह शानदार फॉर्म उन्हे जीत दिलवाने में कामयाब ना रही। हालांकि, टॉम लाथम के शतक ने मेजबान टीम को अंतिम वनडे मैच में बांग्लादेश को 164 रनों से हराने में मदद मिली।

दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ CWCSL क्रम में बांग्लादेश के साथ तीन और श्रृंखलाएँ खेली जानी बाकी हैं। भारत के अलावा, CWCSL की टॉप 7 टीमें सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि शेष टीमों को अंतिम ग्रुप चरणों में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट से गुजरना होगा।

BANGLADESH afganistan cricket team Bangladesh Cricket Board