New Update
Cricketer: चोट लगने और खराब परफॉर्मेंस देने के कारण अक्सर क्रिकेटरों के करियर बर्बाद हो जाते हैं. लेकिन ऐसा मामला पहली बार सामने आया है, जब एक खिलाड़ी का करियर उसके सोने के कारण कारण दांव पर लग गया है. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुआ था.
भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया. इसी बीच अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 मैच के दौरान एक दिग्गज क्रिकेटर सो गया. इसलिए उसका करियर बर्बाद करने की ठान ली गई. कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते हैं.
कौन है ये दिग्गज Cricketer?
- भारत के खिलाफ मैच से पहले देर तक सोने वाले क्रिकेटर बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskeen Ahmed) थे.
- वह बांग्लादेश टी20 टीम के उप-कप्तान भी हैं. तस्कीन अहमद ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में 7 मैचों में कुल 8 विकेट लिए.
- तस्कीन अहमद ने श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैचों में 2-2 विकेट लिए.
- इस शानदार प्रदर्शन से सुपर-8 में क्रिकेटर (Cricketer) का दावा मजबूत हो गया था.
टीम इंडिया के खिलाफ तस्कीन को किया गया ड्रॉप
- सुपर-8 में जब बांग्लादेश की टीम भारत से भिड़ रही थी तो टॉस के बाद बांग्लादेश के कप्तान ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो टीम में एक बदलाव किया गया,
- जिसमें टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की जगह जैकर अली को शामिल किया गया.
- इस बदलाव ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया क्योंकि तस्कीन अहमद अच्छी फॉर्म में थे और भारत के खिलाफ अच्छा खेल सकते थे.
- हैरान फैंस को उस वक्त समझ नहीं आया. लेकिन अब इस बात का खुलासा हो गया है कि क्रिकेटर (Cricketer) तस्कीन अहमद को टीम में जगह क्यों नहीं मिली.
सोने के कारण तस्कीन की छूट गई बस
- क्रिकट्रैकर स्पोर्ट्स वेबसाइट के मुताबिक भारत के खिलाफ मैच के दिन बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ बस में आकर बैठ गए.
- इस बीच सभी टीमों को तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद का इंतजार था. उस वक्त तस्कीन अहमद किसी का फोन नहीं उठा रहे थे.
- ऐसे में बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरुसिंघा टीम के साथ स्टेडियम के लिए रवाना हुए.
- जिसके चलते क्रिकेटर (Cricketer) को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई.
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तस्कीन सो रहे थे, जब तक वह होटल से नीचे उतरे, बस जा चुकी थी. इसके बाद वह खुद ही स्टेडियम पहुंच गए.
सभी खिलाड़ियों से तस्कीन अहमद ने मांगी माफी
- तस्कीन अहमद ने समय पर नहीं उठ पाने के लिए खिलाड़ियों और बाकी सभी लोगों से माफी मांगी.
- बांग्लादेश बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ''यह सच है कि तास्किन बाद में टीम में शामिल हुए.
- क्योंकि उनकी टीम की बस छूट गई. लेकिन वह क्यों नहीं खेले यह तो कोच ही बता सकते हैं."
- क्या यह भारत के खिलाफ मैच के लिए टीम की योजना का हिस्सा था, इसका जवाब तो कोच ही दे सकते हैं.
- अगर कोच या खिलाड़ियों (Cricketer) के बीच मतभेद होता तो वह अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मैच में कैसे खेलते?
ये भी पढ़ें: 6 जुलाई को होने वाले पहले T20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान, 6 खिलाड़ियों को एक साथ होगा डेब्यू