श्री कृष्ण का बहुत बड़ा भक्त है ये बांग्लादेशी क्रिकेटर, धर्म बदलने की धमकी मिलने के बाद भी घर में पूरे रिति-रिवाज से मनाता है जन्माष्टमी

Published - 29 Jul 2023, 12:01 PM

bangladesh cricketer litton das is devotee of lord krishna

Bangladesh Cricketer: मौजूदा दौर में ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो धर्म से तो हिंदु हैं लेकिन मुस्लिम देशों की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि इन क्रिकेटर्स को मुस्लिम देशों में धर्म से संबंधित तमाम तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है इसके बावजूद वे अपने धर्म को बचाते हुए क्रिकेट के अपने शौक को पूरा कर रहे हैं तथा देश दुनिया में अपना नाम बना रहे हैं. इस आर्टिकल में हम ऐसे एक बांग्लादेशी क्रिकेटर (Bangladesh Cricketer) की बात करेंगे जिसे वहां धर्म परिवर्तन तक की धमकी मिल चुकी है लेकिन वो बिना डरे मुस्लिम देश में अपने धर्म को बचाए हुए है.

श्रीकृष्ण का है बड़ा भक्त

Litton Das
Litton Das

हम बात करे रहे हैं बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) की. अपने दम बांग्लादेश को कई मैच जिता चुका ये बांग्लादेशी क्रिकेटर (Bangladesh Cricketer) तूफानी बल्लेबाज हिंदू धर्म से ताल्लुक रखता है. इस क्रिकेटर की देवी देवताओं में अगाध श्रद्धा है और ये भगवान श्रीकृष्ण का बहुत बड़ा भक्त है साथ ही ये नवरात्रि और होली भी बहुत धूमधाम से मनाता है.

मुस्लिम देश में हिंदू धर्म में आस्था रखने के कारण इस खिलाड़ी को अपने पर्व त्योहार को मनाने में कठिनाई होती है लेकिन कठिनाईयों के बीच भी 28 साल का ये खिलाड़ी अपनी धर्म और आस्था को जिंदा रखे हुए है.

मिल चुकी है धर्म परिवर्तन की धमकी

Litton Das
Litton Das

लिटन दास को धर्म परिवर्तन की भी धमकी मिल चुकी है. 2022 में नवरात्रि के अवसर पर लिटन दास ने मां दुर्गा की प्रतिमा पोस्ट करते हुए सभी अपने फैंस को दुर्गा पूजा की बधाई दी थी लेकिन उस पोस्ट कुछ कट्टरपंथी भी आ गए जिन्होंने लिटन दास को धर्म परिवर्तन की धमकी दी थी. कुछ कट्टरपंथियों ने तो उन्हें ऐसी तस्वीरें पोस्ट न करने की धमकी भी दी थी. हालांकि ऐसी धमकियों से डरे बिना ये खिलाड़ी अपनी पर्व त्योहार शान से मनाता है.

होली-दिवाली से लेकर हर फेस्टिवल बांग्लादेशी क्रिकेटर (Bangladesh Cricketer) लिटन दास मनाते हैं. इसके साथ ही वो तस्वीरें भी शेयर करते हैं. उन्होंने जन्माष्टमी पर अपने मंदिर की तस्वीर साझा की थी. जिसमें भगवान श्री कृष्ण के साथ बाल गोपाल भी विराजमान है. इसके साथ वो कान्हा को झूला झुलाते हुए भी नजर आए थे. उनकी ये तस्वीरें काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

लिटन दास का ऐसा रहा क्रिकेट करियर

Litton Das
Litton Das

लिटन दास बांग्लादेश के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं. 2015 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू करने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अबतक 39 टेस्ट, 72 वनडे और 73 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 3 शतक के साथ 2,394, वनडे में 5 शतक और 10 अर्धशतक के साथ 2213 तथा टी 20 में 10 अर्धशतक के साथ 1670 रन उन्होंने बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- “मैं काव्या मारन को उदास नहीं…”, सुपरस्टार रजनीकांत को SRH की मालकिन की हो रही चिंता, खिलाड़ियों को लगाई जमकर फटकार

Tagged:

Bangladesh Cricketer Litton Das bangladesh cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.