न बल्ले से लगी गेंद, न गेंद गई बाउंड्री पार, फिर भी Bangladesh cricket team को लुटाने पड़े 5 रन, VIDEO वायरल

Published - 13 May 2025, 09:49 AM | Updated - 13 May 2025, 09:53 AM

Bangladesh cricket team ,  ban a vs nz a

Bangladesh cricket team: अक्सर क्रिकेट में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो चर्चा का विषय बन जाती हैं। कुछ ऐसा ही बांग्लादेश की टीम के साथ हुआ। जब उनकी टीम को बिना गेंद खेले ही पांच रन मिल गए। हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान गेंद न तो बाउंड्री से टकराई। वहीं रन बल्ले से दौड़कर नहीं बनाए गए। तो ऐसे में सवाल उठेगा कि ऐसा कैसे संभव है। तो ऐसा कैसे हुआ। चलिए हम आपको बताते हैं..?

Bangladesh cricket team पर 5 रन की पेनाल्टी लगी

 Bangladesh cricket team , ban a vs nz a

दरअसल बांग्लादेश ए टीम और न्यूजीलैंड ए के बीच एक अनऑफिशियल वनडे मैच हुआ। इस दौरान एक अजीबोगरीब घटना घटी जिसने क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा। बांग्लादेश ए के विकेटकीपर नूरुल हसन, जो स्टंप के पीछे अजीबोगरीब तरीके से खड़े थे।

उन्होंने मैच के दौरान पांच रन की पेनाल्टी दे दी। यह घटना न्यूजीलैंड ए के 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें ओवर में हुई। जब स्कोर बिना किसी नुकसान के 35 रन था, तब तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने ओपनर राइस मारियो को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, जिसे उन्होंने जाने दिया।

Bangladesh cricket team के विकेटकीपर के हेलमेट पर लगी

इसके बाद गेंद विकेटकीपर नूरुल हसन के हेलमेट पर लगी, जो जमीन पर पड़ा था। आपको बता दें कि इस दौरान बांग्लादेश का विकेटकीपर स्लिप में खड़ा था। साथ ही उसने अपना हेलमेट जमीन पर रखा हुआ था, जिस पर गेंद लगी और बांग्लादेश को 5 रन की पेनाल्टी भुगतनी पड़ी। एमसीसी के नियम 28.3 के अनुसार, अगर गेंद फील्डिंग टीम द्वारा जमीन पर रखे हेलमेट पर लगती है, तो उसे डेड घोषित कर दिया जाता है और बल्लेबाजी करने वाली टीम को तुरंत पांच पेनाल्टी रन दिए जाते हैं। इस घटना को नीचे देखा जा सकता है

ये रहा मैच का हाल

अगर मैच की बात करें, तो इस मैच में बांग्लादेश (Bangladesh cricket team) ए ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 228 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में न्यूजीलैंड ए के ओपनर राइस मारियो और डेल फिलिप्स ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 11.2 ओवर में 77 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद कीवी टीम को नियमित अंतराल पर झटके लगे और 166 रन के स्कोर तक उसने 6 विकेट गंवा दिए। यहां से उसके लिए जीत मुश्किल लग रही थी। लेकिन डीन फॉक्सक्रॉफ्ट और जैचरी फॉल्क्स ने सातवें विकेट के लिए 65 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को 10 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

ये भी पढ़िए: बासित अली के दिल में जागा अब बांग्लादेश के लिए प्रेम

Tagged:

ban vs nz bangladesh cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.