Bangladesh Cricket Team: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है और सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होने वाले इस विश्व कप 2022 के लिए अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. लेकिन, टीम के दिग्गज ऑलराउंडर महमुदूल्लाह (Mahmudullah) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) को लेकर सभी टीमें जोरो-शोरो से तैयारियां कर रही हैं. ऐसे में अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है. लेकिन, महमूदुल्लाह को सेलेक्टर्स ने पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है. वहीं मुशफिकुर रहीम भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. क्योंकि एशिया कप में अंतिम हार के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था.
इसके साथ अनामुल हक, मोहम्मद नईम, परवेज हुसैन और मेहदी हसन का भी टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता कट गया है. इसके बदले नजमुल हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन और हसन को इस विश्व कप के लिए टीम में जगह दी गई है. ऐसे में इन खिलाड़ियों को अगर मौका मिलता है तो इन पर बड़ी जिम्मेदारियां होंगी.
रिजर्व के तौर पर चुने गए हैं यह 4 खिलाड़ी
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम के अलावा बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) में कुछ खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर चुने गए हैं. जिसमें शोरफुल इस्लाम, ऋषद हुसैन, मेहदी हसन और सौम्य सरकार का नाम शामिल है. 15 सदस्यीय टीम और चार रिजर्व प्लेयर्स विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी, जिसकी तीसरी टीम पाकिस्तान है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऐसी है Bangladesh Cricket Team
शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, नसुम अहमद.