भारत आने से पहले शाकिब अल हसन को किया गया बैन, इस वजह से भेजा गया कानूनी नोटिस
Published - 27 Aug 2024, 06:32 AM

Table of Contents
Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इन दिनों पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा है. अपने देश के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलने वाले शाकिब भी इन दिनों चर्चा में हैं. बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब को तीनों ही फॉर्मेट से हटाने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को नोटिस दिया गया है. अब एक बड़ी वजह से शाकिब का क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है. भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज से पहले ही उनके ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.
Shakib Al Hasan होंगे बैन!
- बीते दिनों बांग्लादेश में हिसंक प्रदर्शन हुआ था. जिसमें शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा. साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री के पद से भी इस्तीफा देना पड़ा.
- शाकिब अल हसन शेख हसीना सरकार में मंत्री थे. उनके उपर हत्या का आरोप लगा है. दरअसल हिंसक प्रदर्शन में 400 लोगों की जान गई थी, उन्हीं में से एक आरोप शाकिब पर भी लगा है.
- स्टूडेंट के पिता ने शाकिब पर ढाका में केस दर्ज कराया है. इस मामले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को वकीलों द्वारा नोटिस भेजा गया है. इसके अलावा मृतक के पिता ने शाकिब सहित 147 लोगों पर केस किया है, जो शेख हसीना की पार्टी में शामिल थे.
- शाकिब पर लगे आरोप के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि, “पाकिस्तान सीरीज़ के बाद ही शाकिब पर फैसला लिया जाएगा”.
View this post on Instagram
कनाडा में थे शाकिब अल हसन
- जिस वक्त बांग्लादेश आग से झुलस रहा था. सैकड़ों लोगों की जान जा रही थी. उस वक्त शाकिब अल हसन बांग्लादेश में मौजूद नहीं थे. वो ग्लोबल टी-20 लीग में भाग ले रहे थे.
- टूर्नामेंट 26 जुलाई से 9 अगस्त तक चला था. इससे पहले वो अमेरिका में आयोजित हो रहे मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा थे. शाकिब इस साल ही अवामी लीग पार्टी से सांसद चुने गए थे. हालांकि हसीना सरकार गिरते ही उनकी सांसदी छीनी गई.
ऐसा रहा है करियर
- 37 साल के शाकिब अल हसन ने 67 टेस्ट मैच में 4505 रन बनाने के अलावा 237 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 247 वनडे मैच में उन्होंने 7570 रन बनाए हैं और 317 विकेट दर्ज हैं.
- जबकि 129 टी-20 मैच में उन्होंने 2551 रन बनाने के अलावा 149 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्या हो गया? बांग्लादेश से मिली हार के बाद केविन पीटसन का फूटा गुस्सा, लगाई जमकर लताड़
Tagged:
ban vs pak SHAKIB AL HASAN bangladesh cricket team