IPL 2024 के बीच आई बुरी खबर, चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज, बोर्ड की बढ़ी टेंशन

Published - 12 Apr 2024, 10:36 AM

Bangladesh bowler , Ebadot Hossain , T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: भारतीय खिलाड़ियों सहित दुनिया के सभी स्टार खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं. लेकिन सभी खिलाड़ियों की नजर जून में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत करने पर टिकी है. आपको बता दें कि आईपीएल के तुरंत बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी का मेगा इवेंट खेला जाएगा.

लेकिन मेगा इवेंट से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम का ये स्टार गेंदबाज चोटिल हो गया है. साथ ही अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 से इस खिलाड़ी का पत्ता भी कट गया है. आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी...

T20 World Cup 2024 से पहले ये गेंदबाज हुआ चोटिल

  • मालूम हो कि वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश के खिलाड़ी भी इस लीग में कमाल कर रहे हैं. पर्पल कैप की रेस में मुस्तफिजुर रहमान टॉप-2 में हैं.
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले आईपीएल में उनका प्रदर्शन देखकर बांग्लादेश टीम का भी उत्साह बढ़ा होगा.
  • लेकिन इसी बीच टीम को एक बड़ा झटका भी लगा है. अनुभवी तेज गेंदबाज इबादत हुसैन मेगा इवेंट से पहले चोटिल हो गए हैं और टूर्नामेंट से उनका पत्ता भी कट गया है.
  • मेगा इवेंट की तैयारियों के बीच आ रही इस बुरी खबर ने बोर्ड की भी टेंशन बढ़ा दी है. उनके बड़े टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद तो फैंस की भी टेंशन बढ़ गई है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने की इबादत हुसैन के नहीं खेलने कि पुष्टि

  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने हुसैन को बाहर किये जाने की पुष्टि की है.
  • क्रिकबज के मुताबिक देबाशीष ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि, "इबादत के पास वापसी का कोई रास्ता नहीं है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले उनका फिट होना काफी मुश्किल है. हम उनके बारे में सोच भी नहीं रहे हैं. इबादत को ठीक होने में 8 से 12 महीने लग सकते हैं. दिसंबर में उनका ऑपरेशन हुआ था और वह अक्टूबर से पहले वापस नहीं लौट पाएंगे."
  • लेकिन देबाशीष चौधरी को उम्मीद है कि सौम्य सरकार और तैजुल इस्लाम जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे.
  • मई में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है और वर्ल्ड कप 2024 से पहले टी20 बांग्लादेश की आखिरी सीरीज होगी.

अफगानिस्तान के खिलाफ लगी थी चोट

  • इबादत ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था.
  • वह अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह टीम से बाहर हैं.
  • चोट के कारण वह एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट भी नहीं खेल सके.
  • अब वह चोट के कारण आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) भी मिस करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: RCB से भिड़ंत से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हार्दिक पांड्या, विधि-विधान से की गणपत्ति बप्पा की पूजा, MI पलटन भी दिखी साथ

Tagged:

Indian Premier League (IPL) Ebadot Hossain bangladesh cricket team T20 World Cup 2024 IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.