Ban vs SL: सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने मारी बाजी, श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर मैच पर किया कब्जा
Published - 20 Sep 2025, 11:41 PM | Updated - 20 Sep 2025, 11:56 PM

Table of Contents
BAN vs SL: एशिया कप 2025 के सुपर-4 का आगाज श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच से हो चुका है। यह दूसरा मौका है, जब यह दो प्रतिद्वंद्वी टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने हैं। इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इस मैच में श्रीलंका (BAN vs SL) के पूर्व कप्तान दासुन शनाका का रौंद्र रूप देखने को मिला, जिसके चलके श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 168 रन बनाने में सफल रही।
169 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश (BAN vs SL) की टीम ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच के हीरो सैफ हसन और तौहीद हृदॉय रहे, जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर-4 का आगाज जीत के साथ कर लिया है।
BAN vs SL: बांग्लादेश की बल्लेबाजी का हाल
बांग्लादेश की पारी की शुरुआत करने आए तंजीद हसन श्रीलंका के खिलाफ खाता तक नहीं खोल सके। एशिया कप 2025 में यह दूसरी बार है जब श्रीलंका (BAN vs SL) के खिलाफ तंजीद बिना खाता खोले आउट हुए। पहले ओवर में ही बड़ा विकेट गिरने के बाद सैफ हसन और कप्तान लिटन दास ने पारी को संभाला।
उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 34 गेंदों पर 59 रन बनाए, लेकिन 16 गेंदों पर 23 रन बनाकर लिटन दास भी हसरंगा की गेंद पर आउट हो गए। जबकि सैफ हसन की पारी को समाप्त भी हसरंगा ने ही किया था। सैफ ने इस मैच में 45 गेंदों पर 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
सैफ का विकेट गिरने के बाद लग रहा था कि श्रीलंका (BAN vs SL) मैच में आसानी से वापसी कर लेगी, लेकिन तौहीद हृदॉय की 36 गेंदों पर 58 रन की पारी ने श्रीलंका के हाथों से मैच कोसों दूर कर दिया।
वहीं, नंबर-पांच पर बैटिंग करने उतरे शमीम हुसैन ने भी इस मैच को खत्म करने में तौहीद का बखूबी साथ निभाया। हालांकि, तौहीद इस मैच को समाप्त नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को ऐसी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था, जहां से जीत काफी आसान थी। हालांकि, अंतिम ओवर में बांग्लादेश ने थोड़ा संघर्ष जरूर किया, लेकिन अंत में उन्होंने मैच को जीत लिया।
दासुन ने निकाला बांग्लादेशियों का दम
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं गया। श्रीलंकाई पारी की आगाज करने आए पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई।
पहले विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने 30 गेंदों पर 44 रन की शानदार साझेदारी की, लेकिन 15 गेंदों पर 22 रन की शानदार पारी खेलकर निसांका पवेलियन लौट गए। इसके बाद 58 के स्कोर पर मेंडिस भी 34 रन बनाकर चलते बने।
जबकि कामिल मिशारा (5) भी जल्द आउट हो गए। बैक टू बैक 3 बड़े झटके लगने के बाद कुसल परेरा और दासुन शनाका ने चौथे विकेट के लिए 27 गेंदों पर 32 रन जोड़े, लेकिन शानदार परेरा 16 रन बनाकर चलते बने।
इसके बाद शनाका ने पांचवें विकेट के लिए कप्तान चरिथ असलंका के साथ 27 गेंदों पर 57 रन जोड़े, लेकिन असलंका (21) का विकेट गिरने के बाद श्रीलंका (BAN vs SL) लगातार अंतराल पर विकेट गंवाता रहा, जिसके चलते वह 20 ओवर में सिर्फ 168 रन ही बना सका।
हालांकि, शनाका ने बांग्लादेशी गेंदबाजों का जमकर दम निकाला और 37 गेंदों पर 64 रन की बेमिसाल पारी खेली। शनाका की इस पारी में 3 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे, जिसके चलते श्रीलंका (BAN vs SL) 160 का आंकड़ा पार करने में सफल रही।
भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन आई सामने, सैम आयूब समेत 3 खिलाड़ी बाहर
फ्लॉप रही बांग्लादेश की गेंदबाजी
बांग्लादेश (BAN vs SL) के कप्तान लिटन दास का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला उनके पक्ष में बिल्कुल भी नहीं गया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 49 रन खर्च किए थे, जबकि इस दौरान वह एक भी सफलता प्राप्त नहीं कर सके।
वहीं, नसुम अहमद ने 4 ओवर में 9 की इकॉनमी रेट से 36 रन लुटाए, लेकिन उनका विकेट का कॉलम भी खाली रहा। वहीं, अनुभवी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट झटका। जबकि मेहदी हसन ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
वहीं, बाएं हाथ के स्टार पेसर मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 शिकार किए। मुस्तफिजुर और मेहदी हसन के स्पेल को हटा दिया जाए तो अन्य बांग्लादेशी (BAN vs SL) गेंदबाज एक-एक विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर