SL vs BAN: वनडे वर्ल्ड कप का पहला वॉर्मअप मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने लंकाई टीम को 7 विकेट से शिकस्त दिया और वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच में शानदार शुरुआत की। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन की तीखी गेंदबाजी के बाद तंजीद हसन और लिटन दास का जलवा देखने को मिला। दोनों लंकाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. कैसा रहा मैच का हाल आइये जानते हैं.
SL vs BAN मैच में श्रीलंका ने दिया था 264 रनों का लक्ष्य
वर्ल्ड कप 2023 के इस वार्मअप मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश (SL vs BAN) पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस बीच, धनंजय डी सिल्वा और पथुम निसंका के अर्धशतकों के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश के सामने 263 रनों का लक्ष्य रखा। निसांका ने 64 गेंदों पर 68 रन बनाए. तो वहीं डी सिल्वा ने 79 गेंदों पर 55 रन बनाए। इसके अलावा कुसल परेरा ने 34 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से मेहंदी हसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। तो वहीं शाकिब, इस्लाम, अहमद और मिराज को एक-एक विकेट मिला।
बांग्लादेश टीम ने 5 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत
श्रीलंकाई टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य को बांग्लादेश (SL vs BAN)की टीम ने 47 गेंद और 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। तनजीद हसन और लिटन दास ने बांग्लादेश को आक्रामक शुरुआत दी। दोनों ने पहले 10 ओवर की समाप्ति पर 54 रनों की साझेदारी की। इसके बाद तनजीद और लिटन ने रन गति को और बढ़ा दिया। उन्होंने 14 ओवर की समाप्ति पर स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद लिटन दास 56 गेंदों पर 61 रन बनाकर रिटायर हुए। इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने तंदिद हसन (84 रन), मेहंदी हसन मिराज (64 रन) के अर्धशतकों के दम पर मैच जीत लिया। इस तरह बांग्लादेश ने श्रीलंका पर जीत दर्ज कर अपनी शानदार शुरुआत की।
बांग्लादेश को कमतर आंकना सही नहीं
गौरतलब हो कि बांग्लादेश (SL vs BAN)ने कई बार बड़े टूर्नामेंटों में दिग्गजों से भरी टीमों के सपनों को चकनाचूर किया है। हालांकि उनके लिए अबतक खिताब तक पहुंचना संभव नहीं है, लेकिन बांग्लादेश की टीम किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती है। बांग्लादेश क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं। इस बात को नहीं भुलाया जा सकता कि एशिया कप में बांग्लादेश ने भी भारत को हराया है। इसलिए इस विश्व कप में बांग्लादेश को कमतर आंकना सही नहीं होगा।
ये भी पढ़ें : VIDEO: 6,6,4,4,4,4… मोहम्मद रिजवान ने भारतीय सरजमीं पर मचाया कहर, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक सजदे में झुकाई दुनिया