NZ vs BAN: बांग्लादेश की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के लिए न्यूजीलैंड पहुंची है. दोनों टीमों के बीच इस श्रृंखला का आखिरी वनडे मुकाबला 23 दिसंबर को खेला गया. जिसमें मेहमान टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दो मैच 44 रन और 7 विकेट अपने नाम किया था. लेकिन तीसरे वनडे मैच में इस जीत को टॉम लेथम की टीम बरकरार नहीं रख सकी. बांग्लादेश आखिरी मैच में जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को उसी के घर में ऐतिहासिक शर्मनाक हार थमाई. कैसा रहा न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश (NZ vs BAN) का ये रोमांचक मैच, आइये जानते हैं.
NZ vs BAN: महज 98 पर ऑल आउट हुई कीवी टीम
मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड (NZ vs BAN) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. इसके मुताबिक, पारी की शुरुआत करने वाले विल यंग और रचिन रवींद्र कीवी टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे. सिर्फ 12 रन बनाने के बाद रचिन ने रवींद्र तंजीम को विकेट थमा दिया, जिसके बाद हेनरी निकोल्स (1) भी कैच आउट होकर आउट हो गए. कप्तान टॉम लैथम भी 21 रन की छोटी सी पारी खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. क्रीज पर डटे विल यंग ने 43 गेंदों पर 26 रन बनाए और आखिर में उन्होंने भी शोरफुल इस्लाम को विकेट सौंप दिया. इसके बाद मार्क चैपमैन (2) आते ही पवेलियन लौट गए.
सिर्फ 63 रन पर टॉप 5 बल्लेबाज हुए आउट
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सिर्फ 63 रन पर टॉप ऑर्डर के 5 विकेट झटक कर मैच पर कब्ज़ा कर लिया. नतीजा ये हुआ कि इसके बाद आए बल्लेबाज़ एक के बाद एक पवेलियन लौटते रहे. जिसके दम पर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड (NZ vs BAN) की टीम को 31.4 ओवर के अंदर ही महज 98 रन पर ढेर करने में कामयाब रही. बांग्लादेश टीम के लिए शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन और सौम्या सरकार 3-3 विकेट लेकर सफल गेंदबाज बने.
बांग्लादेश ने 15.2 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
99 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए अनामुल हक और नजमुल हुसैन शान्तो ने अच्छी बल्लेबाजी दिखाई. अनामुल 33 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शान्तो ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड (NZ vs BAN )मिले लक्ष्य को 15.2 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस हार के बावजूद न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. न्यूजीलैंड की धरती पर बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ यह पहली जीत है.