BAN vs IRE: ODI क्रिकेट से बांग्लादेश ने किया खिलवाड़, महज 79 गेंदों में आयरलैंड को रौंदकर 10 विकेट से सीरीज पर दर्ज की शानदार जीत

Published - 23 Mar 2023, 01:14 PM

BAN vs IRE: ODI क्रिकेट से बांग्लादेश ने किया खिलवाड़, महज 79 गेंदों में आयरलैंड को रौंदकर 10 विकेट...

BAN vs IRE: आयरलैंड की टीम बांग्लादेश (BAN vs IRE) दौरे पर 3 मैचो की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही है। इसके अलावा एक टेस्ट मैच भी खेला जाने वाला है। वहीं तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला दोनों टीम के बीच गुरूवार यानी 23 मार्च को सिल्फट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश ने आयरलैंड की टीम को 10 विकेट से रौंदकर सीरीज पर 2-0 से शानदार जीत दर्ज की।

BAN vs IRE: बांग्लादेश ने 10 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत

Bangladesh vs Ireland ODI Series: When And Where To Watch, Live Streaming And TV Broadcast Details

आयरलैंड टीम (BAN vs IRE) के कप्तान एंड्रू बेलबर्नी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो कि काफी ज्यादा खराब साबित हुआ। आयरिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर भी नहीं खेल सकी और महज 101 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। 102 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने इस लक्ष्य को बिना विकेट खोए ही 10 विकेट से अपने नाम किया।

इस मुकाबले में ओपनिंग करने आए तमिम इकबाल ने 41 और लिटन दास ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। आयरिश बल्लेबाजो ने गेंदबाजो के सामने इतना लक्ष्य ही नहीं रखा। जिसको वह बचाने में कामयाब हो पाते। दोनो सलामी बल्लेबाजो ने यह साधारण सा टारगेट महज 13.1 ओवर में ही हासिल किया।

BAN vs IRE: आयरिश टीम की खराब बल्लेबाजी

Bangladesh vs Ireland 2nd ODI Match Preview, LIVE Streaming Details: When and Where to Watch BAN vs IRE 2nd ODI Match Online and on TV? | Cricket News | Zee News

आयरलैड टीम के कप्तान का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय टीम के लिए भारी पड़ता हुआ नजर आया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और डोहनी महज 22 रनों के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान बेलबर्नी भी 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद एक-एक कर पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह महज 101 रनों पर ही ढ़ेर हो गई।

बांग्लादेशी गेंदबाज आयरिश टीम पर कहर बनकर टूटे। हसन महमूद ने अपनी तेज तर्रार गेंदो से उनके परखच्चे उड़ा कर रख दिए। मेंहमान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 28 रन लॉर्कन टक्कर के बल्ले से निकले। वहीं बांग्ला टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट हसन महमूद ने चटकाए।

उनके अलावा 3 विकेट तास्किन अहमद और 2 विकेट इबादत हुसैन को मिले। हसन महमूद को मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और वहीं पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्श करने के लिए मुशफिकर रहीम को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

Tagged:

bangladesh team ireland team TAMIM IQBAL BAN vs IRE Andrew Balbirnie liton das
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.