हांगकांग के सामने बांग्लादेश ने कटाई नाक, गिरते-पड़ते पार की जीत की दहलीज, 7 विकेट से मैच पर किया कब्जा

Published - 11 Sep 2025, 11:38 PM | Updated - 11 Sep 2025, 11:40 PM

BAN Vs HK

BAN vs HK: एशिया कप 2025 का तीसरा मैच 11 सितंबर (गुरुवार) को अबू धाबी में स्थित शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर हांगकांग के खिलाफ पहले गेंदबाजी का चयन किया था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग (BAN vs HK) की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया। टीम के प्रारंभिक बल्लेबाज अंशुमन रथ (4) पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर तस्कीन अहमद का शिकार बने, जिसके चलते टीम 20 ओवर में सिर्फ 143/7 के स्कोर तक ही पहुंच सकी।

144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश (BAN vs HK) ने 17.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। ग्रुप बी में यह बांग्लादेश की पहली जीत है, तो हांगकांग को इस टूर्नामेंट में बैक टू बैक दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

लिटन-हद्रोय ने खेली शानदार पारियां

हांगकांग (BAN vs HK) के खिलाफ 20 ओवर में केवर 144 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के दोनों प्रारंभिक बल्लेबाज बल्ले से पूरी तरह से फ्लॉप रहे। ओपनर परवेज़ हुसैन एमोन ने जहां 14 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली, तो तंज़ीद हसन तमीम ने 18 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाए।

जब यह दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौटे, उस वक्त तक बांग्लादेश ने स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 47 रन लगाए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान लिटन दास और तौहीद हृदोय ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 70 गेंदों पर 95 रन की धमाकेदार साझेदारी की, और टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। इस मैच में जहां कप्तान लिटन दास ने 39 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली तो तौहीद हृदोय ने 36 गेंदों पर शानदार 35 रन बनाए।

इन दोनों बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने यह मैच आसानी से अपने पक्ष में कर लिया है। वहीं, हांगकांग (BAN vs HK) की ओर से इस मैच में अतीक इकबाल को दो और आयुष शुक्ला को एक विकेट मिला, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

BAN vs HK: निजाकत-यासिम ने खेली शानदार पारी

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी हांगकांग (BAN vs HK) की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने अपना पहला विकेट केवल 7 के स्कोर पर गंवा दिया था। टीम के प्रारंभिक बल्लेबाज अंशुमन रथ 4 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद बाबर हयात और जीशान अली ने दूसरे विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी की, लेकिन बाबर हयात 14 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद निजाकत और जीशान ने तीसरे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 41 रन जोड़कर गिरते विकेट की पतझड़ को संभाला, लेकिन जीशान भी 34 गेंदों पर 30 रन की पारी खेलकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, मुश्किल परिस्थितियों में आकर कप्तान यासिम मुर्तजा और निजाकत ने चौथे विकेट के लिए 34 गेंदों पर 46 रन की साझेदारी करी।

इन दोनों खिलाड़ियों ने 34 गेंदों पर 46 रन जोड़े, लेकिन अहम मौके पर दोनों बल्लेबाजों के बीच विकेटों के बीच गलतफहमी हो गई, जिसका खामियाजा हांगकांग (BAN vs HK) को कप्तान यासिम का कीमती विकेट गंवाकर चुकाना पड़ा।

इस मैच में कप्तान यासिम ने 19 गेंदों पर तेज तर्रार 28 रन बनाए, जबकि निजाकत ने 40 गेंदों पर 42 रन की धीमी पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों का विकेट गिरने के बाद हांगकांग की पारी निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 143 रन ही बना सके।

BAN vs HK: टॉस जीतकर बांग्लादेश ने किया गेंदबाजी का फैसला, लिटन दास के लिए सिर दर्द बनेगा ये भारतीय बल्लेबाज

कहर बनकर टूटे बांग्लादेशी गेंदबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ 94 के स्कोर पर ढेर होने वाली हांगकांग (BAN vs HK) ने बांग्लादेश के अनुभवी गेंदबाजों के सामने मुश्किल पिच पर 100 का आंकड़ा पार जरूर किया, लेकिन यह उनकी जीत को सुनिश्चित नहीं कर सका। हांगकांग की जीत के बीच में बांग्लादेशी गेंदबाज चट्टान की तरह सीना तान कर खड़े नजर आए, जिसमें तंजीम हसन साकिब का काफी अहम रोल रहा।

दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज तंजीम ने कुल चार ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 21 रन देकर दो बल्लेबाजों का शिकार किया। जबकि इसमें एक मेडन ओवर भी था जो कि टी20 प्रारूप में बड़ी मुश्किलों से देखने को मिलता है। तंजीम के अलावा बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने भी हांगकांग की रन गति पर ब्रेक लगाने में काफी निर्णाय भूमिका निभाई।

उन्होंने 4 ओवर में 22 रन दिए, लेकिन वह विकेट झटक सके। वहीं, महेदी हसन ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 28 रन दिए। इनके अलावा रिशाद हुसैन ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 सफलताएं अर्जित कीं। हालांकि, बांग्लादेश (BAN vs HK) का लंबे वक्त से प्रतिनिधित्व कर रहे तस्कीन अहमद ने 4 ओवर में 38 रन हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ लुटा दिए, जबकि इस दौरान वह सिर्फ दो ही विकेट हासिल कर सके।

एशिया कप 2025 से बाहर हुई हांगकांग

एशिया कप 2025 के ग्रुप बी में मौजूद हांगकांग (BAN vs HK) की टीम बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद सुपर फॉर राउंड से बाहर हो गई है। हांगकांग चीन एशिया कप 2025 के टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। जबकि उनका अगला मुकाबला 15 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ बचा हुआ है, लेकिन वह सिर्फ औपचारिकता मात्र ही बचा हुआ है।

लेकिन आखिरी मैच में हांगकांग (BAN vs HK) की टीम बड़ा उलटफेर करना चाहेगी। बता दें कि, इससे पहले हांगकांग की टीम ने साल 2014 के आईसीसी टी20 विश्व कप में बांग्लादेश को मात दी थी, लेकिन इस बार उसी टीम ने उन्हें एशिया कप 2025 से बाहर करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब हांगकांग फैंस की नजरें अगले मैच में श्रीलंका के खिलाफ टिकी हुई हैं।

48 घंटे पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, सूर्या (कप्तान), अभिषेक, तिलक, अक्षर...

Tagged:

Asia Cup 2025 BAN vs HK Match Report
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यह मैच अबू धाबी में स्थित शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

हांगकांग की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर कुल 143 रन बनाए।

हांगकांग के लिए निजाकत ने 40 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली, जो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन थे।