‘करो या मरो’ मैच में बांग्लादेश ने किया कमाल, 146 रन पर अफगानिस्तान ने टेके घुटने, दिलचस्प हुई सुपर-4 की दौड़

Published - 16 Sep 2025, 11:59 PM | Updated - 17 Sep 2025, 11:34 PM

BAN vs AFG

BAN vs AFG: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के 9वें मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स ने अफगान टीम को 8 रन से हरा दिया है। 16 सितंबर, मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई वोल्टेज मुकाबले में बांग्लादेश (BAN vs AFG) ने एकतरफा तरीके से जीत हासिल कर ली है, जिसके बाद उनका सुपर चार में पहुंचने की उम्मीद अभी भी जिंदा है।

लिटन दास ने इस करो या मरो वाले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए थे। 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान (BAN vs AFG) 146 रन ही ढेर हो गई, और 8 रन से मुकाबला हार गई।

BAN vs AFG: नहीं चली अफगानिस्तान की बल्लेबाजी

155 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की पहली गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल पवेलियन लौट गए। इसके बाद इब्राहिम ज़दरान भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 12 गेंदों पर 5 रन बनाए।

जबकि गुलबदीन नायब को टीम ने रन गति को तेज करने के लिए नंबर चार पर भेजा था, लेकिन वह भी 14 गेंदों पर केवल 14 रन बनाकर सस्ते में ड्रेसिंग रूम की ओर लौट गए। बड़े मैच में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही।

सितारों से सजी अफगानिस्तान ने पावर प्ले में 2 विकेट खोकर सिर्फ 27 रन बनाए थे, जिसके बाद उनका यहां से वापसी करना बेहद मुश्किल हो गया। हालांकि, सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 31 गेंदों पर 35 रन जरूर बनाए, लेकिन यह रन उनकी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करवा सके।

वहीं, टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी भी 15 गेंदों पर मात्र 15 रन ही बना सके। नबी का विकेट गिरने के बाद टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। टीम ने मुश्किल समय पर लगातार विकेट गंवाए, जिसके चलते उन्हें इस मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

तंज़ीद हसन ने खेली धांसू पारी

बांग्लादेश (BAN vs AFG) के लिए करो या मरो वाले मुकाबले में प्रारंभिक बल्लेबाज तंज़ीद हसन ने 52 रन की शानदार पारी खेली। पारी की शुरुआत करने आए तंज़ीद हसन और सैफ हसन ने टीम को 40 गेंदों पर 63 रन की धमाकेदार शुरुआत दी, लेकिन 28 गेंदों पर 30 रन बनाकर सैफ राशिद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

इसके बाद कप्तान लिटन दास भी अधिक कमाल नहीं दिखा सके। दास ने 11 गेंदों पर 9 रन बनाए। जबकि 104 के स्कोर पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे तंजीद हसन भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 31 गेंदों पर तूफानी 52 रन बनाए।

तंजीद का विकेट गंवाने के बाद एक वक्त पर बांग्लादेश (BAN vs AFG) की रन गति पर ब्रेक लग गया था, लेकिन अंत में गिरते-पड़ते बांग्लादेश स्लो पिच पर 20 ओवर में 154 तक पहुंचने में सफल रही।

अफगानिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने से चूके बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास, अब करना होगा इतना इंतजार

बांग्लादेश की गेंदबाजी ने किया चमत्कार

अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने बांग्लादेश के गेंदबाजों ने काफी कमाल का काम किया। 154 रन का बचाव करने उतरी बांग्लादेश ने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर अफगानिस्तान के इन फॉर्म बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल को पवेलियन लौट दिया। अटल का शिकार नसुम अहमद ने किया।

इसके अलावा लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर गुलबदीन और गुरबाज के दो बड़े विकेट झटके। जबकि टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने अफगानिस्तान की सबसे बड़ी मछली अजमतुल्लाह उमरजई को अपने छाल में फंसाया, और यहीं से पूरा मैच बांग्लादेश (BAN vs AFG) की तरफ मुड़ गया।

बांग्लादेश (BAN vs AFG) की ओर से इस मैच में मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जबकि नसुम अहमद ने दो विकेट अपने खाते में डाले। वहीं, रिशाद हुसैन के खाते में एक विकेट गया। वहीं, टीम तस्कीन अहमद ने 2 विकेट झटके।

दिलचस्प हुई सुपर-4 की दौड़

इस मैच के परिणाम के बाद बांग्लादेश (BAN vs AFG) की नजरें 18 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबले पर होगी। अगर श्रीलंका अफगानिस्तान को हराने में सफल होती है, तो फिर 20 सितंबर को एशिया कप 2025 के सुपर चार का पहला मैच श्रीलंका बनाम बांग्लादेश खेला जाएगा।

वहीं, अगर अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका को हराने में सफल रहती है तो फिर इस स्थिति में बेहतर नेट रन रेट का फायदा श्रीलंका और अफगानिस्तान को मिलेगा, जिसके चलते वह 20 सितंबर को पहला सुपर-4 मैच खेलते नजर आएंगे।

हालांकि, बांग्लादेश (BAN vs AFG) के पास हांगकांग के खिलाफ अपना नेट रन रेट बेहतर करने का शानदार मौका था, लेकिन उन्होंने तब धीमी बल्लेबाजी करके यह चांस गंवा दिया।

Pakistan vs UAE 10th Match Preview in Hindi: क्या पिछली हार को भुला पाएगा पाकिस्तान? UAE से होगी खतरनाक टक्कर! यहां जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Tagged:

BAN vs AFG Asia Cup 2025 abu dhabi Bangladesh vs Afghanistan
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

एशिया कप 2025 का 9वां मैच अबू धाबी स्टेडियम में खेला गया था।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 154 रन बनाए थे?

करो या मरो मैच में बांग्लादेश के प्रमुख तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।