World Cup 2023: विश्व कप 2023 का फाइनल मैच कल यानी 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह हाईवोल्टेज मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. इसी कड़ी में इस मैच से एक दिन पहले एक टीम ने अपनी टेस्ट टीम के नए कप्तान की घोषणा कर दी है.
World Cup 2023 फाइनल से पहले इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
आपको बता दें कि बांग्लादेश को घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज (BAN vs NZ) खेलनी है, जिसकी शुरुआत 28 नवंबर से होनी है. नियमित कप्तान शाकिब अल हसन इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि वह विश्व कप 2023(World Cup 2023) के दौरान लगी चोट से उबर नहीं पाए हैं . इसी कारण शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने नजमुल हुसैन शान्तो को नया टेस्ट कप्तान घोषित किया.
लिटन दास भी नहीं उपलब्ध
शाकिब अल हसन के चोटिल होने की स्थिति में बांग्लादेश की टेस्ट कप्तानी उपकप्तान लिटन दास को सौंपी जा सकती थी. लेकिन डिप्टी लिटन दास ने अपनी नवजात बेटी के साथ रहने के लिए छुट्टी का अनुरोध किया था. ऐसे में नियमित कप्तान के चोटिल होने और उप-कप्तान की अनुपलब्धता की स्थिति में बीसीबी को नए कप्तान का विकल्प चुनना पड़ा.
इसके चलते अब नजमुल हुसैन शान्तो लाल गेंद प्रारूप में अपने देश की कप्तानी करते नजर आएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि वह यह भूमिका निभाने वाले 13वें खिलाड़ी हैं. हाल ही में उन्होंने शाकिब की गैरमौजूदगी में वर्ल्ड कप (World Cup 2023)में कप्तानी भी की थी.
नजमुल हुसैन शान्तो ने World Cup 2023 में प्रदर्शन किया
लेकिन नजमुल हुसैन शान्तो विश्व कप 2023 (World Cup 2023)एक भी मैच जीत दर्ज करने में असफल रहे. हालाँकि, 25 वर्षीय खिलाड़ी ने मार्की टूर्नामेंट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और नौ मैचों में 222 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे. इसके अलावा बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज कि बात करे तो न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम सोमवार को बांग्लादेश पहुंचेगी और पहला टेस्ट 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक सिलहट में होगा. ढाका का शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम 6-10 दिसंबर तक दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा.