IND vs BAN: भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन 4 खूंखार खिलाड़ियों को किया शामिल

Published - 12 Sep 2024, 09:16 AM

IND vs BAN: कानपुर में भारत करेगा सूपड़ा साफ या बांग्लादेश का होगा राज, जानिए दूसरे टेस्ट से जुड़ी सभी...

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज की लगभग सभी तैयारियां हो चुकी हैं, बस इसके लिए मंच सजना बाकी है। 19 सितंबर से चेन्नई की जमीन पर पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों देशों ने इस भिड़ंत के लिए अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 12 सितंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर टीम की घोषणा की। जहां एक तरफ खूंखार गेंदबाज को IND vs BAN से बाहर कर दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ एक नौसिखिया बल्लेबाज को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है।

IND vs BAN: इस खूंखार गेंदबाज का कटा पत्ता

  • 19 सितंबर से चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। इसके लिए दोनों देश अपनी टीमों का ऐलान कर चुके हैं।
  • बांग्लादेश ने 12 सितंबर यानी वीरवार को IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कमान बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो के हाथों में सौंपी गई है।
  • बांग्लादेश के खूंखार तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम IND vs BAN टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।

नौसिखिया बल्लेबाज को बड़ा मौका

  • पाकिस्तान दौरे पर शोरफुल इस्लाम की कमर में चोट आ गई थी, जो कि अभी तक रिकवर नहीं हो पाई है। इसलिए उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।
  • वहीं, 26 वर्षीय बल्लेबाज जैकर अली का पहली बार टेस्ट टीम में चयन हुआ है। इससे पहले उन्हें आईसीसी टी20वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा बनाया गया था, जिसमें वह कुछ खास नहीं कर पाए थे।
  • जैकर अली ने 17 टी20 मुकाबलों की 15 पारियों में 245 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 27.22 का रहा। वह अब तक एक ही अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे हैं।

बांग्लादेश टीम देगी भारत को कड़ी चुनौती

  • टीम की जिम्मेदारी लिटन दास, शाकिब अल हसन और नजमुल शान्तो के कंधों पर होगी। हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।
  • नजमुल शान्तो की अगुआई में टीम ने पाकिस्तान का 2-0 से सूपड़ा साफ किया था। लिहाजा, अब बांग्लादेश की टीम भारत को IND vs BAN टेस्ट में कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी।

IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों देशों की टीम

  • भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
  • बांग्लादेश टीम: नजमुल शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जैकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद।

यह भी पढ़ें: हर कीमत पर इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी SRH, कोई गेंद से तो कोई बल्ले से विरोधियों में पैदा करता है खौफ

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: ऋतुराज गायकवाड़ के साथ हुआ बड़ा हादसा, क्रिकेट खेलते समय बुरी तरह चोटिल, अब वापसी असंभव

Tagged:

Mehidy Hasan Miraz IND vs BAN Shoriful Islam liton das IND vs BAN 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.