एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, KKR के स्टार बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी

Published - 23 Aug 2025, 09:12 AM | Updated - 23 Aug 2025, 09:37 AM

Bangladesh Announces 16 Member Team For Asia Cup 2025 Captaincy Handed Over To KKR Star Batsman 1

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से बीते सोमवार (19 अगस्त) को स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया था। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और शुभमन गिल की उप-कप्तानी में भारतीय टीम यूएई के लिए उड़ान भरने को तैयार है।

अब एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश की ओर से 16 खिलाड़ियों से सजा स्क्वॉड का चयन किया गया है, जोकि टूर्नामेंट में अपनी टीम को जीत दिलाने के इरादे से उतरेंगे। इस टीम की कप्तानी कोलकाता नाइट राइडर्स के एक स्टार बल्लेबाज को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें- सितंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, शुभमन गिल की अगुवाई में इन 21 खिलाड़ियों को मौका

Asia Cup 2025 के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान

9 सितंबर से शुरू हो रहे एशियन क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप के लिए बांग्लादेश की ओर से टीम क ऐलान किया जा चुका है। कुल 16 खिलाड़ियों को इस स्क्वाड में स्थान दिया गया है। एशिया कप के लिए चुनी गई स्क्वाड, टूर्नामेंट से पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेलने वाली है।

बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले 30 अगस्त, 1 सितंबर और 3 सितंबर को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं, एशिया कप में बांग्लादेश टीम 11 सितंबर से हांगकांग के साथ मैच से टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत करेगी।

KKR के बल्लेबाज को सौंपी BCB ने Asia Cup 2025 की कप्तानी

Bangladesh Announces 16 Member Team For Asia Cup 2025 Captaincy Handed Over To KKR Star Batsman

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एशिया कप 2025 में कप्तानी की जिम्मेदारी लिटन साल को सौंपी है। 30 साल के विकेटकीपर खिलाड़ी लिटन साल 2023 आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे, जहां पर उन्होंने एक मैच खेला था। लिटन साल की कप्तानी में बांग्लादेश टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टी-20 सीरीज जीती थी।

श्रीलंका के बाद उनकी कप्तानी में ही बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज भी अपने नाम की थी। लिटन साल ने बांग्लादेश के लिए 107 टी-20 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 2292 रन बनाए हैं, जिसमें 12 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

3 साल के बाद इस खिलाड़ी की हुई Asia Cup में वापसी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने विकेटकीपर बल्लेबाज काजी नुरुल हसन सोहन कराई है। बांग्लादेशी खिलाड़ी करीब तीन साल से टी-20 टीम से बाहर था। 31 साल के नुरुल हसन ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी टी-20 मुकाबला आईसीसी मेन्स टी20 विश्व-कप 2022 के दौरान खेला था।

वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी खिलाड़ियों मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, सौम्य सरकार, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम और हसन महमूद को एशिया कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है। एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए बांग्लादेश टीम की बात करें, तो लिटन कुमार दास, तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक और शमीम हुसैन को बतौर बल्लेबाज टीम में स्थान मिला है।

मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम गेंदबाजी की भूमिका में नजर आएंगे। काजी नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद और मोहम्मद सैफुद्दीन अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम की खिताब जीताने की कोशिश करते नजर आएंगे।

Asia Cup 2025 के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड-

लिटन कुमार दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन

स्टैंडबाय- सौम्य सरकार, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद

Asia Cup 2025 के लिए बांग्लादेश का शेड्यूल-

दिनांकमुकाबला
11 सितंबरबांग्लादेश बनाम हांगकांग
13 सितंबरबांग्लादेश बनाम श्रीलंका
16 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: तैयार हुई रिजेक्टेड प्लेयर्स की प्लेइंग-XI, चुनी हुई टीम से भी कहीं ज्यादा है दमदार

Tagged:

kkr Litton Das bangladesh team bangladesh cricket team cricket news Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने एक भी एशिया कप का खिताब नहीं जीता है। हालांकि, वो तीन बार फाइनल में उपविजेता रहे हैं।

एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम है। भारत ने 8 बार इस खिताब को जीता है। भारत के बाद दूसरे स्थान पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार यह ट्रॉफी जीती है, और पाकिस्तान 2 खिताब के साथ तीसरे स्थान पर है।

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है।

लिटन दास, (जन्म 13 अक्टूबर 1994) एक बांग्लादेशी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। वह बांग्लादेश टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के वर्तमान कप्तान हैं। वह एक दाएँ हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। उन्होंने जून 2015 में बांग्लादेश के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। इंडियन प्रीमियर लीग में वो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल चुके हैं।