New Update
पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम इन दिनों अपने निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से फैंस के निशाने पर बनीं हुआ हैं. बाबर आजम की कप्तानी में टीम को हर बड़े टूर्नामेंट में शिकस्त झेलनी पड़ रही है. वनडे विश्व कप के बाद टी20 विश्व कप में भी शर्मनाक प्रदर्शन रहा है.
वहीं हाल ही में महिला एशिया कप 2024 में महिला पाक को टीम को सेमीफाइनल में श्रीलंका से हार मिली. वहीं जूनियर पुरूष पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम भी हारने के मामले में बाबर आजम के नक्से कदम पर चल रही है. पाकिस्तान शाहीन (Pakistan Shaheens) को दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में बांग्लादेश के हाथों 5 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा.
बांग्लादेश-A के सामने Pakistan ने टेके घुटने
- पाकिस्तान ए और बांग्लादेश ए (BAN A vs PAK A) के बीच 26 जुलाई से दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैची की शुरूआत हुई. इस करीबी मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद 2 मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर पर रही.
- पाकिस्तान के कप्तान शाहेबजादा फरहान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने निमत्रंण स्वीकार करते हुए पहली पारी में 67.3 ओवरों में 258 रन बनाए. जिसमें बांग्लादेशी कप्तानी महमूदुल हसन जॉय 69 रनों की पारी खेली.
- वहीं पहली पारी में पाकिस्तान की बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी के सामने महज 179 रनों पर ही ढेर हो गई. इसी के साथ बांग्लादेश को पहली पारी में 69 रनों की बढ़त मिली.
पाकिस्तान को जीत के लिए मिला था 295 रनों का लक्ष्य
- बाग्लादेश ने दूसरी पारी में 216 रन बनाए और पहली पारी में पारी में 69 रनों की लीढ ली थी जिसकी वजह से पाकिस्तान (Pakistan) को जीत लिए दूसरी पारी में 295 रनों का लक्ष्य मिला.
- जवाब में पाकिस्तान शाहीन (Pakistan Shaheens) 290 रन पर ही सिमेट गई और बांग्लादेश की ए टीम ने इस मैच को 5 रनों से जीत लिया. बता दे कि 28 साल कमरान गुलाम ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली.
- उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. कप्तान फरहान 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जबकि तैय्यब ताहिर ने 30 रनों का सहयोग दिया.
यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले BCCI ने मानी रोहित-विराट की बात, इस नियम को IPL से किया खत्म, पिछले साल उठे थे सवाल