एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 36 साल के इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने सौंपी कप्तानी

Published - 12 Aug 2023, 07:01 AM

Bangladesh 17-member squad announced for Asia Cup 36-year-old Shakib Al Hasan named captain

Asia Cup 2023: एशिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 30 अगस्त से शुरु हो रहा है. पाकिस्तान की मेजाबनी में हो रहा एशिया कप (Asia Cup 2023) वनडे फॉर्मेट में हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है. 4 मैच पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. पहल मैच पाकिस्तान और टूर्नामेंट के लिए पहली बार क्वालिफाई करने वाली नेपाल के बीच होगा जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के बाद एक और बड़ी टीम ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी जिसकी कप्तानी एक 36 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी गई है.

दिग्गज ऑलराउंडर को बनाया कप्तान

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए बांग्लादेश ने अपने स्कवॉड की घोषणा कर दी है. बांग्लादेश के वनडे फॉर्मेट के कप्तान तमीम इकबाल ने कुछ दिन पहले इंजरी की वजह से एशिया कप से अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 36 साल के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को कप्तानी सौंपी है. शाकिब अल हसन अब बांग्लादेश के लिए तीनो फॉर्मेट में कप्तान बन गए हैं और एशिया कप के बाद वनडे विश्व कप में भी वहीं बांग्लादेश टीम की कप्तानी करेंगे.

कोई दूसरा विकल्प हमारे पास नहीं था

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन को एशिया कप (Asia Cup 2023) और वनडे विश्व कप के लिए बांग्लादेश का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद बोर्ड को अध्यक्ष नजमूल हसन ने कहा,

'तमीम इकबाल के इस्तीफे के बाद बतौर कप्तान टीम का नेतृत्व करने के लिए शाकिब (Shakib Al Hasan) से बेहतर विकल्प हमारे पास था ही नहीं. उन्हें ही आने वाले दोनों बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करनी थी. बस हम घोषणा ने पहले उनकी राय जानना चाहते थे. उनकी सहमति के बाद हमने कप्तान और टीम की घोषणा कर दी.'

बता दें कि शाकिब अल हसन बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं. वे मौजूदा समय में वनडे फार्मेट में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर हैं. शाकिब ने अपने करियर में अबतक 235 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 9 शतक और 53 अर्धशतक जड़ते हुए 7211 रन बनाए हैं साथ ही 305 विकेट लिए हैं.

एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तांजिद हसन तमीम, नजमूल होसैन शांतो, तौहिद हृदय, मुशफिकुर रहीम, मेंहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, मेहदी हसन, नासूम अहमद, शमीम होसैन, अफीफ होसैन, शोरिफुल इस्लाम, एबादत होसैन, मोहम्मद नईम

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 के लिए फिट हुआ टीम इंडिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी, सीधा टूर्नामेंट में मौका देने का अगरकर ने लिया फैसला

Tagged:

SHAKIB AL HASAN asia cup 2023 bangladesh cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.