BAN-W vs PAK-W 3rd ODI Preview in Hindi: कौन करेगा विजयी आगाज़? जानें पिच,मौसम और संभावित XI

Published - 01 Oct 2025, 03:57 PM | Updated - 01 Oct 2025, 03:59 PM

BAN-W vs PAK-W
BAN-W vs PAK-W 3rd ODI Women WC 2025

BAN-W vs PAK-W 3rd ODI Women’s WC 2025 मैच डिटेल:

बांग्लादेश वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन के बीच आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2025 का तीसरा मैच 2 अक्टूबर को R.Premadasa Stadium, Colombo, Sri Lanka में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 03:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Fancode पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

BAN-W vs PAK-W 3rd ODI ODI Women’s WC 2025 मैच प्रीव्यू:

बांग्लादेश वूमेन और पाकिस्तान वूमेन आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच कोलंबो खेलेंगी। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप क्वालीफायर में एक मैच खेला गया जिसमें पाकिस्तान टीम 7 विकेट से विजेता रही थी। बांग्लादेश वूमेन ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं। बांग्लादेश वूमेन अभ्यास मैच में श्रीलंका के खिलाफ 1 रन से मैच जीतने में कामयाब रही है।

पाकिस्तान वूमेन ने वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका वूमेन के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खेली जिसमें वह दो मैच हारने के बाद आखिरी मैच जीतने में कामयाब रही। फातिमा सना इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगी वहीं बांग्लादेश वूमेन के तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज निगार सुल्ताना टीम की कमान संभालेंगी।

बांग्लादेश वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन हेड-टू-हेड मुकाबलों का हिसाब-किताब:

बांग्लादेश और पाकिस्तान वूमेन के बीच एकदिवसीय फॉर्मेट में पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें बांग्लादेश वूमेन टीम ने 6 मैच जीते हैं और पाकिस्तान वूमेन ने 4 मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
बांग्लादेश वूमेन ने जीते 6
पाकिस्तान वूमेन ने जीते 4
Tie0
NR0

BAN-W vs PAK-W 3rd ODI मौसम और पिच रिपोर्ट:

वूमेन वर्ल्ड कप 2025 का यह तीसरा मैच कोलंबो श्रीलंका में खेला जाएगा। इस मैच में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैच के दौरान बारिश की संभावना भी है पर ह्यूमिडिटी भी 62% तक रहने की उम्मीद है।

यह मैच कोलंबो श्रीलंका में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले 7 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 275 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 246 रन है। कोलंबो की पिच पर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 57%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत43%
पहली पारी का औसत स्कोर 275
दूसरी पारी का औसत स्कोर 246
कुल विकेट (पिछले 5 मैचों के आंकड़े) 117
तेज गेंदबाजों ने लिए 51
स्पिनर्स ने लिए 66

बांग्लादेश वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन पहले मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

बांग्लादेश वूमेन: फरगना हक, शोभना मोस्तरी, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, सुमैया अख्तर, मारुफा अख्तर।

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, एयमान फातिमा, सिदरा अमीन, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), आलिया रियाज, नशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल।

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

बांग्लादेश वूमेन: निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, फरजाना हक, रुब्या हैदर झेलिक, शर्मिन अख्तर सुप्ता, शोभना मोस्तरी, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, राबेया खान, मारुफा अख्तर, फरिहा इस्लाम त्रिस्ना, शंजीदा अख्तर माघला, निशिता अख्तर निशि, सुमैया अख्तर।

पाकिस्तान महिला: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह।

बांग्लादेश वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

बांग्लादेश वूमेनपाकिस्तान वूमेन
फाहिमा खातूनसिदरा अमीन
नाहिदा अख्तरमुनीबा अली
निगार सुल्तानाफातिमा सना
शोर्ना अख्तरनशरा संधू

बांग्लादेश वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

बांग्लादेश वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में पाकिस्तान टीम विजेता रह सकती है। पाकिस्तान टीम की बल्लेबाज यूनिट में गहराई है और गेंदबाजी में नशरा संधू और फातिमा सना जैसी अनुभवी गेंदबाज हैं। सिदरा अमीन ने भी साउथ अफ्रीका वूमेन के खिलाफ काफी रन बनाए है।

बांग्लादेश की ताकत स्पिन अटैक है। फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर पाकिस्तान के ऊपर दबाव बना सकती है, लेकिन बांग्लादेश की बल्लेबाजी यूनिट मजबूत नहीं है टीम अक्सर महत्वपूर्ण समय पर विकेट गवांती है। जिसका पाकिस्तान वूमेन फायदा उठा सकती है।

बांग्लादेश वूमेन के जीतने की संभावना: 40%

पाकिस्तान वूमेन के जीतने की संभावना: 60%

Tagged:

Pakistan Women Cricket Team Bangladesh Women Cricket team ICC Women's World Cup BAN-W vs PAK-W

पिछले 10 मैचों के आंकड़ों में बांग्लादेश आगे है।

इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी।

इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है।