BAN-W vs PAK-W 3rd Match Prediction in Hindi: कौन मारेगा बाजी? पिच रिपोर्ट, संभावित स्कोर और विजेता टीम की जानकारी

Published - 02 Oct 2025, 11:05 AM | Updated - 02 Oct 2025, 11:06 AM

BAN-W vs PAK-W 3rd Match Prediction
BAN-W vs PAK-W Women World Cup 2025

BAN-W vs PAK-W 3rd Match Prediction: बांग्लादेश वूमेन और पाकिस्तान वूमेन आज कोलंबो में विश्वकप का अपना पहला मैच खेलेंगी। बांग्लादेश वूमेन ने अभ्यास मैच में श्रीलंका को 1 रन से हराया है। तो दूसरी तरफ पाकिस्तान वूमेन का अभ्यास मैच खराब मौसम की वजह से रद्द करना पड़ा है। दोनों टीम की कोशिश इस मैच में टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करने के ऊपर रहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

बांग्लादेश वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

बांग्लादेश वूमेन और पाकिस्तान वूमेन के बीच एकदिवसीय फॉर्मेट में एक अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है अगर दोनों टीमों के पिछले 10 मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो बांग्लादेश वूमेन ने 6 मैच जीते हैं वहीं पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें: BAN-W vs PAK-W 3rd ODI Preview in Hindi: कौन करेगा विजयी आगाज़? जानें पिच,मौसम और संभावित XI

बांग्लादेश वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन वूमेन वूमेन हालिया प्रदर्शन:

दोनों टीमों ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं। पाकिस्तान वूमेन ने विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका वूमेन के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खेली जिसमें वह 2-1 से हार गई। दूसरे तरफ बांग्लादेश वूमेन क्वालीफायर मैचों में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज वूमेन के खिलाफ हारकर आ रही है।

बांग्लादेश वूमेन LLWWW
पाकिस्तान वूमेन WLLWW

BAN-W vs PAK-W 3rd Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

इस मैदान पर पिछले 5 एकदिवसीय मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रही है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 296 रन है। स्पिनर्स ने इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs46 Runs49 Runs
20 Overs93 Runs98 Runs
30 Overs143 Runs151 Runs
40 Overs210 Runs211 Runs
50 Overs296 Runs284 Runs

बांग्लादेश वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
सिदरा अमीन37(57), 50(94), 122(110)80-100 रन
शर्मिन अख्तर71(101), 24(47), 67(79)30-40 रन

सिदरा अमीन: यह पाकिस्तान वूमेन टीम की प्रमुख बल्लेबाज हैं। एकदिवसीय फॉर्मेट में काफी अच्छी फार्म में चल रही है इस मैच में भी बड़ा स्कोर कर सकती हैं।

शर्मिन अख्तर: श्रीलंका वूमेन के खिलाफ इन्होंने अर्धशतक लगाया है। यह बांग्लादेश की तरफ से इस मैच में अच्छा स्कोर कर सकती हैं।

बांग्लादेश वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
नशरा संधू6-26, 0-50, 0-612-3 विकेट
नाहिदा अख्तर3-28, 1-6, 1-361-2 विकेट

नशरा संधू: पाकिस्तान वूमेन टीम की सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं साउथ अफ्रीका वूमेन के खिलाफ आखिरी मैच में 6 विकेट लिए थे इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

नाहिदा अख्तर: बांग्लादेश वूमेन टीम की सबसे अनुभवी और प्रमुख गेंदबाज हैं। श्रीलंका वूमेन के खिलाफ तीन विकेट लिए थे आज भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

BAN-W vs PAK-W 3rd Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

पाकिस्तान वूमेन टीम की बल्लेबाज यूनिट बांग्लादेश की तुलना में मजबूत है। टीम की सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन साउथ अफ्रीका वूमेन के खिलाफ काफी रन बनाए हैं। मुनीबा अली भी अच्छी फार्म में है। दूसरी तरफ बांग्लादेश वूमेन की ताकत टीम का स्पिन अटैक है। टीम पूरी तरह से फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर पर निर्भर करती है। निगार सुल्ताना इस टीम की प्रमुख बल्लेबाज हैं अगर पाकिस्तान वूमेन इनकी विकेट जल्दी लेने में कामयाब रहती है तो बड़ी जीत दर्ज कर सकती है।

बांग्लादेश वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

बांग्लादेश वूमेन: फरगना हक, शोभना मोस्तरी, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, सुमैया अख्तर, मारुफा अख्तर।

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, एयमान फातिमा, सिदरा अमीन, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), आलिया रियाज, नशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल।

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

बांग्लादेश वूमेन: निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, फरजाना हक, रुब्या हैदर झेलिक, शर्मिन अख्तर सुप्ता, शोभना मोस्तरी, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, राबेया खान, मारुफा अख्तर, फरिहा इस्लाम त्रिस्ना, शंजीदा अख्तर माघला, निशिता अख्तर निशि, सुमैया अख्तर।

पाकिस्तान वूमेन: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह।

Tagged:

BAN-W vs PAK-W BAN-W vs PAK-W 3rd Match Prediction

पिछले 10 मैचों के आंकड़ों में बांग्लादेश आगे है।

पिच बल्लेबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए मददगार मानी जा रही है

पाकिस्तान वूमेन अपनी बल्लेबाज यूनिट के चलते आगे है।