जेमिमा रोड्रिग्स ने गेंद-बल्ले से मचाया कोहराम, 15 रन के भीतर बांग्लादेश ने टेके घुटने, भारत ने 108 रनों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BAN W vs IND W: जेमिमा रोड्रिग्स ने गेंद-बल्ले से मचाया कोहराम, 15 रन के भीतर बांग्लादेश ने टेके घुटने, भारत ने 108 रन से दर्ज की जीत

BAN W vs IND W: भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 108 रन के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. पहला मैच गंवाने के बाद जीत के इरादे से इस मैच में उतरने वाली भारतीय टीम की जीत में एक बार फिर से गेंदबाजों की अहम भूमिका रही जिनके सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज टिक नहीं सकी और भारत को एक बड़ी जीत मिल गई. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं...

BAN W vs IND W: भारत ने बनाए थे 228 रन

Jemimah Rodrigues Jemimah Rodrigues

मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के 86, कप्तान हरमनप्रीत के 52 और स्मृति मंधाना के 36 रनो की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे. बांग्लादेश के लिए सुल्ताना खान और नाहिदा अख्तर ने 2-2 विकेट लिए थे.

BAN W vs IND W: 120 पर सिमटी बांग्लादेश

Jemimah Rodrigues Jemimah Rodrigues

भारत के लिए बल्लेबाजी के दौरान 86 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया और 3.1 ओवरों में 3 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा देविका वैद्द ने भी 3-3 विकेट लिए. इन दोनों की घातक गेंदबाजी का ही नतीजा था कि बांग्लादेश सिर्फ 120 के स्कोर पर सिमट गई और 108 रन से मैच हार गई.

बांग्लादेश ने अपने आखिरी 7 विकेट 15 रन के अंदर खोए.  बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 47 रन फरगाना हक ने बनाए. रितू मोनी ने 27 रन बनाए. अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से जेमिमा रोड्रिग्स को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

BAN W vs IND W: तीसरा मैच होगा निर्णायक

BAN W vs IND W BAN W vs IND W

तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया था. बांग्लादेश ने भारतीयट टीम को 40 रन से हराकर 1-0 की लीड ली थी. दूसरे मैच में भारत ने 108 रन से जीत दर्ज को सीरीज को बराबर कर दिया है. दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 जुलाई को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में डेब्यू करेगा ऑटो ड्राइवर का बेटा! तो 32 साल के खिलाड़ी को कुर्बान करेंगे रोहित, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

Jemimah Rodrigues BAN W vs IND W