VIDEO: विकेटकीपर की गलती की वजह से आखिरी गेंद पर हुआ जबरदस्त ड्रामा, हारी हुई टीम को फिर से मिला खेलने का मौका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BAN vs ZIM

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे (BAN vs ZIM) के बीच टी20 विश्व कप 28 मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे पाकी शुरूआत में लड़खड़ा गई थी. लेकिन सैन विलियमस्स की शानदार  पारी की बदौलत अंतिम ओवर तक रोमांच देखने को मिला. हालांकि उसके बावजूद भी जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

BAN vs ZIM के मैच में आखिरी गेंद पर देखने को मिला ड्रामा

BAN vs ZIM BAN vs ZIM

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे (BAN vs ZIM) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच का आखिरी ओवर दिल की धड़कन रोक देने वाला था. क्योंकि जिम्बाब्वे को अंतिम ओवर में 6 गेदों पर मैच जीतने के लिए 16 रन चाहिए थे. अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स 42 गेंद पर 64 रन बनाकर आउट हो गए. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने उन्हें रन आउट कर मैच का पूरा रूख अपनी और मोड़ दिया था.

जिसके बाद जिम्बाव्बे को पांच गेंदों 16 रन चाहिए थे. जिसके बाद Brad Evans डीप मिड विकेट लपक लिए गए. जिसके बाद Ngarava ने हार ना मानते हुए चौथी गेंद पर चौका और पांचवी गेंद पर छक्का लगाकर मैच में वापसी कराई, लेकिन अंतिम गेंद पर बांग्लादेश के गेंदबाज Mosaddek Hossain ने बल्लेबाज Muzarabani को गेंद डाली और वो इस गेंद को मिस कर बैठे.

लेकिन इस गेंद पर विकेटकीपर नुरूल हसन ने मुजरबानी को स्टंप कर दिया, लेकिन उनकी गलती ने मैच को अजीब मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया. जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी भी खुद को आउट मान चुके थे, लेकिन रिव्यू में मामला पलट गया. नुरूल हसन ने विकेट के आगे से गेंद को पकड़ा. इस कारण उसे नो-बॉल करार दिया गया. दिलचस्प बात यह रही कि दोनों टीमें पवेलियन लौट चुकी थी.

अंपायर के फैसले के बाद दोनों टीमों को वापस मैदान पर आना पड़ा.  जबकि जिम्बाब्वे के बल्लेबाज इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए. एक गेंद में 4 रन चाहिए थे, लेकिन नतीजा वही रहा डॉट बॉल. जिसके चलते बांग्लादेश ने रोमांचक मैच को तीन रन से अपने नाम कर लिया.

सीन विलियम्स रन से मुश्किल में फंसी जिम्बाव्बे

publive-image

जिम्बाव्बे की टीम एक समय बुरी तरह से मुसीबत में फंसी हुई थी. जिम्बाब्वे ने 10 ओवर 4 विकेट खोकर 64 रन बनाए थे. जिसके बाद  सीन विलियम्स 42 गेंद पर 64 रन बनाकर टीम की जीत को बरकरार रखा, लेकिन 19वें ओवर में आउट हो जाना जिम्बाव्बे की टीम पर हार की मोहर लग गई थी. जिसका पूरा श्रेय बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को जाता है. जिन्होंने इस धाकड़ बल्लेबाज को रन आउट कर मैच का पूरा रूख ही अपनी ओर मोड़ लिया.

T20 World Cup 2022 Sean Williams