BAN vs WI 3rd ODI Prediction in Hindi: सीरीज़ के फाइनल में कौन दिखाएगा दम? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी भविष्यवाणी

Published - 22 Oct 2025, 04:32 PM

BAN vs WI 3rd ODI Prediction
BAN vs WI 3rd ODI 2025

BAN vs WI 3rd ODI Prediction: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज तीसरा एकदिवसीय मैच मीरपुर में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज टीम ने दूसरे मैच में श्रृंखला में वापसी करते हुए सुपर ओवर में बांग्लादेश को हराकर 1-1 की बराबरी कर ली है। दोनों टीम अब तीसरे और निर्णायक मैच में आमने-सामने होगी और दोनों टीमों की कोशिश श्रृंखला जीतने के ऊपर रहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड आंकड़े:

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच पिछले 5 सालों में 12 मैच खेले गए हैं जिसमें वेस्टइंडीज ने 4 मैच जीते हैं और बांग्लादेश ने 8 मैच जीते हैं।

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज हालिया प्रदर्शन:

बांग्लादेश टीम ने एकदिवसीय फॉर्मेट में अपने पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं।

बांग्लादेश LWLLL
वेस्टइंडीज WLWWL

BAN vs WI 3rd ODI Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज तीसरा मैच भी मीरपुर में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले पांच मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 60% मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 234 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 177 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs46 Runs40 Runs
20 Overs89 Runs82 Runs
30 Overs136 Runs123 Runs
40 Overs178 Runs165 Runs
50 Overs259 Runs239 Runs

इस मैदान पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है अभी तक इस श्रृंखला में भी स्पिनर से काफी विकेट चटकाए हैं।

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
शाई होप53(67), 15(32), 120(94)60-80 रन
तौहीद हृदयोय12(19), 42(43), 28(54)40-60 रन

शाई होप: वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान और टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज है। पिछले मैच में अर्धशतक लगाया है इस मैच में भी अच्छी पारी खेल सकते हैं।

तौहीद हृदयोय: बांग्लादेश की तरफ से मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं। यह भी अच्छी फार्म में है इस मैच में 40-50 रन कर सकते हैं।

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
रिशाद हुसैन3-42, 6-35, 0-432-3 विकेट
तनवीर इस्लाम2-42, 1-46, 2-461-2 विकेट

रिशाद हुसैन: इन्होंने अभी तक श्रृंखला में बल्ले और गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

तनवीर इस्लाम: बांग्लादेश के तरफ से एकदिवसीय फॉर्मेट में लगातार विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस मैच में यह भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

BAN vs WI 3rd ODI Prediction: किस टीम की होगी जीत?

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने भी 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना डाले। इसके बाद ऊपर ओवर में बांग्लादेश ने 9 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने 10 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस तीसरे मैच में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। वेस्टइंडीज जीत के बाद काफी उत्साहित है और वह तीसरे मैच में भी जीत दर्ज कर सकती है।

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज तीसरे वनडे मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

बांग्लादेश: सैफ हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदयोय, महिदुल इस्लाम अंकोन, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), रिशद हुसैन, नसुम अहमद, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

वेस्टइंडीज: ब्रैंब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़े, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, एकीम ऑगस्टे, रोस्टन चेज़, गुडाकेश मोती, जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, अकील होसेन

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

बांग्लादेश: मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद नईम, सैफ हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, हसन महमूद, नाहिद राणा

वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाज़े, एकीम अगस्टे, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, शमर जोसेफ, खैरी पियरे, जेडीया ब्लेड्स

Tagged:

Bangladesh vs West Indies Ban vs WI BAN vs WI 3rd ODI Prediction BAN vs WI 3rd ODI

दोनों टीम एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर है।

पिच को देखते हुए पहली पारी में 220-240 रन के आसपास का स्कोर चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक संतुलित रहा है, लेकिन वेस्टइंडीज की फॉर्म अच्छी है और इस मैच में आगे है|