BAN vs WI 2nd ODI Prediction in Hindi: बल्ले और गेंद से कौन करेगा धमाल? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी भविष्यवाणी

Published - 21 Oct 2025, 10:30 AM

BAN vs WI 2nd ODI Prediction
BAN vs WI 2nd ODI 2025

BAN vs WI 2nd ODI Prediction: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच मीरपुर में खेला जाएगा। बांग्लादेश टीम ने पहले मैच में वेस्टइंडीज टीम को 74 रन से हराया है। इस दूसरे मैच में बांग्लादेश टीम श्रृंखला पर कब्जा करना चाहेगी। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की कोशिश श्रृंखला में बराबरी के ऊपर रहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड आंकड़े:

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच पिछले 5 सालों में 11 मैच खेले गए हैं जिसमें वेस्टइंडीज ने 3 मैच जीते हैं और बांग्लादेश ने 8 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें: BAN vs WI 2nd ODI Preview in Hindi: बांग्लादेश करेगी सीरीज़ पर कब्जा या वेस्टइंडीज का होगा पलटवार? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज हालिया प्रदर्शन:

बांग्लादेश टीम ने एकदिवसीय फॉर्मेट में लगातार 4 मैच हारने के बाद पिछले मैच में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने अपने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं।

बांग्लादेश WLLLL
वेस्टइंडीज LWWLL

BAN vs WI 2nd ODI Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज दूसरा मैच भी मीरपुर में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले पांच मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 60% मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 233 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 176 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs46 Runs40 Runs
20 Overs90 Runs81 Runs
30 Overs140 Runs122 Runs
40 Overs186 Runs164 Runs
50 Overs268 Runs266 Runs

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
तौहीद हृदयोय51(90), 7(12), 24(34)60-80 रन
ब्रैंडन किंग44(60), 5(18), 13(15)40-60 रन

तौहीद हृदयोय: बांग्लादेश टीम के तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में भी अर्धशतक लगाया है इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

ब्रैंडन किंग: वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में इन्होंने 44 रन बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छी पारी खेल सकते हैं।

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
रिशाद हुसैन6-35, 0-43, 2-372-3 विकेट
जेडेन सील्स3-48, 6-18, 3-231-2 विकेट

रिशाद हुसैन: इन्हें पिछले मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया है। इस मैच में भी यह 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

जेडेन सील्स: वेस्ट इंडीज टीम के इन्फॉर्म गेंदबाज है इन्होंने पिछले मैच में तीन विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

BAN vs WI 2nd ODI Prediction: किस टीम की होगी जीत?

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज दूसरे मैच में भी बांग्लादेश के जीतने की संभावना ज्यादा है। बांग्लादेश टीम के मध्य क्रम में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम पिछले मैच में अच्छी शुरुआत के बावजूद 133 रन पर सिमट गई।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी यूनिट बांग्लादेश की तुलना में थोड़ी कमजोर है। बांग्लादेश को इस श्रृंखला में घरेलू परिस्थितियों का भी फायदा मिलेगा। जिसके चलते इस मैच में भी बांग्लादेश का पलड़ा भारी नजर आता है।

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

बांग्लादेश: सैफ हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदयोय, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), महिदुल इस्लाम अंकोन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़े, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी, खैरी पियरे, जेडेन सील्स

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

बांग्लादेश: मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद नईम, सैफ हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, हसन महमूद, नाहिद राणा

वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाज़े, एकीम अगस्टे, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, शमर जोसेफ, खैरी पियरे, जेडीया ब्लेड्स

Tagged:

Ban vs WI BAN vs WI 2nd ODI BAN vs WI 2nd ODI Prediction

बांग्लादेश पहले मैच की जीत से आत्मविश्वास में है, जबकि वेस्टइंडीज वापसी करने के इरादे से उतरेगी। मुकाबला कड़ा रहने की उम्मीद है।

ढाका मीरपुर की पिच एक धीमी पिच है। इस मैच में भी स्पिनर्स को मदद मिलेगी।

पहली पारी में औसतन 225 से 250 रन का स्कोर देखने को मिल सकता है।