BAN vs WI 1st T20I Preview in Hindi: T20 श्रृंखला में बांग्लादेश जारी रखेगी दबदबा या वेस्टइंडीज करेगी पलटवार? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Published - 26 Oct 2025, 10:50 AM

BAN vs WI
BAN vs WI 1st T20I 2025

BAN vs WI West Indies tour of Bangladesh, 2025 मैच डिटेल:

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज T20 श्रृंखला का पहला मैच 27 अक्टूबर को Matiur Rahman Cricket Stadium में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 5:30 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण FANCODE & YouTube पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं पहले मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

BAN vs WI West Indies tour of Bangladesh, 2025 मैच प्रीव्यू:

वेस्टइंडीज टीम बांग्लादेश दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला के बाद T20 श्रृंखला का पहला मैच खेलेगी। बांग्लादेश टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया है। तीसरे मैच में बांग्लादेश टीम 179 रन के बड़े अंतर से मैच जीतने में कामयाब रही है। वेस्टइंडीज टीम ने अपनी पिछली T20 श्रृंखला नेपाल के खिलाफ खेली जिसमें वह 2-1 से हार गई।

दूसरी तरफ बांग्लादेश ने अपनी पिछली T20 श्रृंखला में अफगानिस्तान टीम को 3-0 से हराया है। बांग्लादेश टीम ने T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस श्रृंखला में घरेलू परिस्थितियों पक्ष में होने की वजह से बांग्लादेश टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लिट्टन दास बांग्लादेश टीम में वापसी कर रहे हैं।

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड: किसका रहा पलड़ा भारी?:

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने पांच-पांच मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
बांग्लादेश ने जीते 5
वेस्टइंडीज ने जीते 5
Tie0
NR0

BAN vs WI 1st T20I, 2025 मौसम और पिच रिपोर्ट:

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहला T20 चत्तोग्राम में खेला जाएगा। इस मैच की वेदर रिपोर्ट अच्छी है। मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना काफी कम है, लेकिन ह्यूमिडिटी 63% रह सकती है। तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हल्की नमी के चलते स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी।

यहां की पिच आमतौर पर धीमी और स्पिनर के अनुकूल रहती है। दूसरी पारी में गेंद रुककर आती है जिससे बल्लेबाजी मुस्किल नज़र आई है पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 140-160 रन का स्कोर सुरक्षित मान सकती है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 59%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत41%
पहली पारी का औसत स्कोर 149
दूसरी पारी का औसत स्कोर 128
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 128
तेज गेंदबाजों ने लिए 70
स्पिनर्स ने लिए 58

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहले T20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

बांग्लादेश: लिट्टन दास (कप्तान), तंजीद हसन, सैफ हसन, जेकर अली, शमीम हुसैन/ नुरुल हसन, रिशाद हुसैन/ नसूम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, मेहंदी हसन, परवेज हुसैन

वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाज़े/ब्रैंडन किंग, एकीम अगस्टे/अमीर जांगू, रोस्टन चेज़, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, खैरी पियरे, रोमन पावेल

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

बांग्लादेश: लिट्टन दास (कप्तान), तंजीद हसन, सैफ हसन, जेकर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, नसूम अहमद, मेहंदी हसन, परवेज हुसैन

वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाज़े, एकीम अगस्टे, रोस्टन चेज़, अमीर जांगू, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, खैरी पियरे, रोमन पावेल

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहले T20 के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

बांग्लादेश (BAN)वेस्टइंडीज (WI)
लिट्टन दासशाई होप
तस्कीन अहमदरोस्टन चेज़
सैफ हसनजेसन होल्डर
मेहंदी हसनरोमारियो शेफर्ड

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहले T20 में क्या है एक्सपर्ट की राय:

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहलेे T20 मैच में बांग्लादेश टीम आगे नजर आ रही है। बांग्लादेश ने पिछली T20 श्रृंखला में अफगानिस्तान को 3-0 से हराया है तथा एशिया कप में भी सुपर-4 तक पहुंचने में कामयाब रही है। बांग्लादेश घरेलू परिस्थितियों में एक मजबूत टीम नजर आई है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम के लिए यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है।

नेपाल के खिलाफ पिछली श्रृंखला गवाने के बाद वेस्टइंडीज के लिए यह श्रृंखला जीतना काफी महत्वपूर्ण हो गया है। शाई होप इस श्रृंखला में भी वेस्टइंडीज टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे टीम में रोमन पावल और जेसन होल्डर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

बांग्लादेश के जीतने की संभावना: 60%

वेस्टइंडीज के जीतने की संभावना: 40%

Tagged:

Ban vs WI BAN vs WI 1st T20I

पहला मैच 27 अक्टूबर को Matiur Rahman Cricket Stadium में खेला जाएगा।

मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन हल्की नमी गेंदबाज़ों को स्विंग में मदद कर सकती है।

बांग्लादेश फिलहाल बेहतर फॉर्म में दिख रही है।

पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रहने की संभावना है, हालांकि स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है।