BAN vs SL: असलंका के शतक पर नजमुल और शाकिब की तूफानी पारी ने फैरा पानी, श्रीलंका को रोंधकर बांग्लादेश ने दर्ज की बड़ी जीत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BAN vs SL: बाग्लादेश ने श्रीलंका को दी शिकस्त

BAN vs SL: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 38वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. बाग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्घारित 50 ओवरों में 279 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बाग्लादेश ने...विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसी साथ बाग्लादेश ने विश्व कप में अपनी दूसरी जीत हाथ लगी.

BAN vs SL: बाग्लादेश ने श्रीलंका को दी शिकस्त

publive-image BAN vs SL 2023

श्रीलंका ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्या का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत में बुरी तरह से लड़खड़ा गई. सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन 9 रन बनाकर दिलशान मदुशंका का शिकार हो गए. लटिन दास भी  23 रन पर  सस्ते में सिमेट गए.

इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद नजमुल हसन शांतो और कप्तान शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 169 रनों की पार्टनशिप हुई. जिसने बांग्लादेश की जीत की नीव सुनिश्चित कर दी. जिसनें  शाकिब ने 82 और शांतो 90 रनों की पारी खेलकर अहम योगदान दिया.

चरित असलांका का शतक नहीं आया टीम के किसी काम

publive-image Charith Asalanka Century

श्रीलंका के बल्लेबाजों ने एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ साधारण प्रदर्शन किया. सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान कुशल मेंडिस भी 19 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

पथुम निसांका ने 40 रन बनाकर टीम को संभावले की कोशिश की. मगर वह बड़ी पारी नहीं खेल सकें. लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज चरिथ असलंका टीम के लिए संकट मोचक बने. जब निरंतर अंतराल में विकेट गिर रहे थे तो उन्होंने दूसरे छोर से लंका की पारी को संभाले रखा.

चरिथ असलंका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों में 108 रनों की यादगार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के देखने को मिले. इनकी इस पारी की वजह लंका एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचने में सफल रही, असलंका के कोई भी लंकन खिलाड़ी 40 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका.

यह भी पढ़ेVIDEO: गुस्से में फेंका बल्ला, कोच से की शिकायत, शाकिब की हरकत पर भड़के एंजेलो मैथ्यूज, बिना आउट हुए जाना पड़ा पवेलियन

Charith Asalanka World Cup 2023 BAN vs SL 2023