"सूर्यकुमार की आत्मा आ गई क्या", बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने श्रीलंका की उड़ाई धज्जियां, फैंस को आई सूर्यकुमार यादव की याद

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
BAN vs SL

एशिया कप 2022 का पांचवां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनो टीमों के लिए ही काफी अहम है क्योंकि इस भिड़ंत के नतीजे से ही यह पता चलेगा कि किस टीम का सफर आज खत्म होगा और कौन से टीम सुपर फोर में शामिल होकर शनिवार को अफगानिस्तान का सामना करती है। वहीं, इस निर्णायक मुकाबले को जीतने के लिए बांग्लादेश की टीम ने अपनी पूरी जान लगा दी और बेहद ही शानदार बल्लेबाजी का नजराना दुनिया के सामने पेश किया। जिसके बाद फैंस टीम की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए।

BAN vs SL भिड़ंत में बांग्लादेश की टीम ने की धमाकेदार बल्लेबाजी

Bangladesh Cricket Team

श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश ने बेहद ही शानदार शुरुआत की। अपने पहले मुकाबले में खराब बल्लेबाजी करने वाली इस टीम ने श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए। पहले टीम के  मेहंदी हसन (38 रन) ने घातक बल्लेबाजी करते हुए पॉवरप्ले में शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने 24 रन की छोटी पारी खेल टीम के स्कोर को शतक के पास पहुंचाने की कोशिश की।

वहीं बांग्लादेश के लिए अफिफ हुसैन ने शानदार पारी खेली। अफीफ ने मैदान के चारों तरफ से महज 22 गेंदों में रन बनाए। उन्होंने 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 39 रन की तूफानी पारी खेली। उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए महमूदुल्लाह ने 22 गेंदों में 27 रन बनाए। आफीफ की इस पारी को देख सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तुलना भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से करने लगे।

BAN vs SL: बांग्लादेश की बल्लेबाजी देख फैंस ने की जमकर वाहवाही

https://twitter.com/shakarkot/status/1565369979238813697

https://twitter.com/AnitaKotharie/status/1565368248039886848

https://twitter.com/SaadIrfan967/status/1565370675958784004?s=20&t=6bWKHlnHp1rsIcMejlStOw

BAN vs SL BAN vs SL 2022