BAN vs SL Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – 1st Test

Published - 21 Mar 2024, 02:14 PM

BAN vs SL Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Tea...

BAN vs SL Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – 1st Test

BAN vs SL Test Series, 2024 मैच डिटेल्स:

मैच BAN vs SL
दिनांक 22 March 2024
समय 09:00 AM IST
मैदान Sylhet International Cricket Stadium
लाइव स्कोर cricketaddictor.com
सीधा प्रसारण Fan Code, Jio Cinema

BAN vs SL Test Series, 2024 मैच प्रीव्यू:

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच इस दौरे पर टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा। इस दौरे पर खेली गई पिछली एकदिवसीय श्रृंखला मे बांग्लादेश टीम ने श्रीलंका टीम को 2-1 से हराया है। बांग्लादेश टीम ने पिछले टेस्ट श्रृंखला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी जो की 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई बांग्लादेश टीम ने अपने पिछले 5 टेस्ट मैचों में से 3 मैच जीते हैं दूसरी तरफ श्रीलंका टीम ने अफगानिस्तान टीम को टेस्ट मैच में 10 विकेट से हराया है।

श्रीलंका टीम में अपने पिछले 5 टेस्ट मैचों में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं। घरेलू परिस्थितियों के पक्ष में होने की वजह से बांग्लादेश टीम इस मैच में श्रीलंका टीम को अच्छी टक्कर दे सकती है। हेड-टू-हेड मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो अभी तक दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले गए हैं जिसमें श्रीलंका टीम ने 2 मैच जीते हैं।

BAN vs SL Test Series, 2024 मौसम और पिच रिपोर्ट:

आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

Sylhet International Cricket Stadium की पिच पर औसत स्कोर 250 रन रहा है। स्पिन गेंदबाज इस पिच पर पर काफी कारगर साबित होते हैं। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करना और एक अच्छा स्कोर बोर्ड खड़ा करना है। इस मैदान पर एक अच्छा निर्णय रहा है।

संभावित एकादश BAN:

महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, शदनाम इस्लाम / तौहीद हृदय, शहादत हुसैन, लिटन दास (विकेट कीपर), मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम

संभावित एकादश SL:

निशान मदुश्का, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा (विकेट कीपर), रमेश मेंडिस, चमिका गुनासेकरा, प्रभात जयसूर्या, विश्व फर्नांडो

BAN vs SL Test Series, 2024 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

BAN

  • नजमुल हुसैन शांतो
  • लिटन दास
  • शोरफुल इस्लाम
  • मेहदी हसन मिराज

RCB

  • कुसल मेंडिस
  • एंजेलो मैथ्यूज
  • सदीरा समरविक्रमा
  • धनंजय डी सिल्वा

BAN vs SL Test Series, 2024 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान:एंजेलो मैथ्यूज,नजमुल हुसैन शांतो,कुसल मेंडिस

उपकप्तान:धनंजय डी सिल्वा,मेहदी हसन मिराज,शोरफुल इस्लाम

ड्रीम 11 टीम 1:

विकेटकीपर; कुसल मेंडिस,सदीरा समरविक्रमा

बल्लेबाज:दिमुथ करुणारत्ने,एंजेलो मैथ्यूज,नजमुल हुसैन शांतो

आल राउंडर: धनंजय डी सिल्वा,मेहदी हसन मिराज

गेंदबाज:तैजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, लाहिरू कुमार, कसून रजिता

ड्रीम 11 टीम 2:

BAN vs SL

विकेटकीपर; कुसल मेंडिस,सदीरा समरविक्रमा

बल्लेबाज:एंजेलो मैथ्यूज,नजमुल हुसैन शांतो,मोइनुल हक

आल राउंडर: धनंजय डी सिल्वा,मेहदी हसन मिराज

गेंदबाज:तैजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, लाहिरू कुमार, कसून रजिता

BAN vs SL Test Series, 2024 विशेषज्ञ सलाह:

  • शोरफुल इस्लाम इन्होंने एकदिवसीय श्रृंखला में काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। यह काफी अच्छी लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैंइस मैच में भी यह विकेट निकाल सकते हैं।
  • नजमुल हुसैन शांतो बांग्लादेश टीम के इन्फॉर्म बल्लेबाज हैं। एकदिवसीय श्रृंखला में इन्होंने शानदार शतक जड़ा है इस मैच में बड़ा स्कोर कर सकते हैं।

BAN vs SL Test Series, 2024 संभावित विजेता:

BAN टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। वह काफी मजबूत टीम है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

Tagged:

DREAM11 PREDICTION DREAM11 FANTASY BAN vs SL BAN vs SL 1st test BAN vs SL Dream11 Prediction in Hindi