BAN vs SL 5th Match Prediction in Hindi: कौन मारेगा बाज़ी? स्कोर से लेकर स्टार खिलाड़ियों तक.. जानिए सबकुछ

Published - 13 Sep 2025, 12:04 PM | Updated - 13 Sep 2025, 12:05 PM

BAN vs SL 5th Match Prediction
BAN vs SL 5th Match Asia Cup 2025

BAN vs SL 5th Match Prediction: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच आज एशिया कप का पांचवा मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश टीम ने अपने पहले मैच में हांगकांग टीम को 7 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है। वह ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर है।

श्रीलंका आज एशिया कप टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पिछले कुछ समय में अच्छे मैच देखने को मिले हैं। इस मैच में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

यह भी पढ़ें: Bangladesh vs Sri Lanka 5th Match Preview in Hindi: बांग्लादेश जारी रखेगी दबदबा या श्रीलंका देगी बड़ा झटका? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

BAN vs SL: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स:

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच एशिया कप टूर्नामेंट से पहले T20 श्रृंखला खेली गई जिसमें बांग्लादेश 2-1 से विजेता रही थी। दोनों टीमों के पिछले 10 मैच के आंकड़ों को देखा जाए तो दोनों टीमों ने 5-5 मैच जीते हैं।

BAN vs SL हालिया फॉर्म:

बांग्लादेश टीम ने एशिया कप से पहले तीन T20 श्रृंखलाएं जीती हैं और एशिया कप में भी जीत के साथ आगाज किया है। श्रीलंका टीम ने भी अपनी पिछली T20 श्रृंखला में जिंबॉब्वे को 2-1 से हराया है। बांग्लादेश अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीतने में कामयाब रही है वहीं श्रीलंका ने 2 मैच जीते हैं।

बांग्लादेश WWWLW
श्रीलंका WLWLL

BAN vs SL 5th Match Prediction: कितना बनेगा स्कोर?

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच यह मैच अबू धाबी में खेला जाएगा। शेख जायेद मैदान की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच धीमी होती जाती है और स्पिनर्स को मदद मिलती है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 59% मुकाबले जीते हैं। बांग्लादेश ने अपना पहला मुकाबला इसी मैदान पर खेला है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस मैदान पर स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs39 Runs34 Runs
10 Overs59 Runs61 Runs
15 Overs93 Runs78 Runs
20 Overs142 Runs110 Runs

श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी यूनिट बांग्लादेश की तुलना में मजबूत है। इसलिए अगर श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करती है तो 160-170 रन के बीच स्कोर देखने को मिल सकता है।

BAN vs SL मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
लिटन दास59(39), 73(46), 18(18)40-50 रन
पथुम निसांका33(20), 8(8), 55(32)30-40 रन

लिटन दास: इन्होंने एशिया कप के पहले मैच में बांग्लादेश के लिए अर्धशतक लगाया है। यह काफी अच्छी फार्म में है। इस मैच में भी अच्छी पारी खेल सकते हैं।

पथुम निसांका: श्रीलंका टीम के इन्फॉर्म बल्लेबाज हैं। इन्होंने जिंबॉब्वे दौरे पर श्रीलंका के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस मैच में भी है 30 से 40 रन बना सकते हैं।

BAN vs SL मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
वानिंदु हसरंगा2-35, 3-60, 4-10 (ODI)2-3 विकेट
तस्कीन अहमद2-38, 2-22, 4-281-2 विकेट

वानिंदु हसरंगा: यह श्रीलंकाई टीम के सबसे अनुभवी और प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं। बांग्लादेश के खिलाफ इनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। यह बल्ले से भी अच्छा योगदान कर सकते हैं।

तस्कीन अहमद: इन्होंने पहले मैच में बांग्लादेश के तरफ से 2 विकेट लिए थे। T20 फॉर्मेट में यह बांग्लादेश के प्रमुख गेंदबाज हैं इस मैच में भी है 1-2 विकेट निकाल सकते हैं।

BAN vs SL 5th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच में अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। श्रीलंका ने एशिया कप के लिए एक मजबूत टीम का गठन किया है। बांग्लादेश की तुलना में श्रीलंका टीम में अनुभवी ऑलराउंडर मौजूद है।

चरित असलांका दासुन शनाका तथा वानिंदु हसरंगा टीम को अच्छा संतुलन प्रदान करते हैं। बड़े टूर्नामेंट में श्रीलंका ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी श्रीलंका टीम विजेता रह सकती है।

BAN vs SL मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

बांग्लादेश: 1. मोहम्मद परवेज़ हुसैन-इमोन, 2. तंज़ीद-हसन, 3. लिटन दास (विकेटकीपर) (कप्तान), 4. तौहीद हृदयोय, 5. जेकर अली (विकेटकीपर), 6. शमीम पटवारी, 7. महेदी हसन, 8. रिशाद- हुसैन, 9. तंज़ीम साकिब, 10. मुस्तफिजुर रहमान, 11. तस्कीन अहमद

श्रीलंका: 1. पथुम निसांका, 2. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 3. कामिल मिशारा, 4. नुवानिदु फर्नांडो, 5. चरित असलांका (कप्तान), 6. कामिंडु मेंडिस, 7. दासुन शनाका, 8. वानिंदु हसरंगा, 9. दुष्मंथा चमीरा, 10. मथीशा पथिराना, 11. महेश थीक्षाना

BAN vs SL एशिया कप के लिए स्क्वाड:

बांग्लादेश: 1. मोहम्मद परवेज़ हुसैन-इमोन, 2. तंज़ीद-हसन, 3. लिटन दास (विकेटकीपर) (कप्तान), 4. तौहीद हृदयोय, 5. जेकर अली (विकेटकीपर), 6. शमीम पटवारी, 7. महेदी हसन, 8. रिशाद- हुसैन, 9. तंज़ीम साकिब, 10. मुस्तफिजुर रहमान, 11. तस्कीन अहमद

श्रीलंका: 1. पथुम निसांका, 2. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 3. कामिल मिशारा, 4. नुवानिदु फर्नांडो, 5. चरित असलांका (कप्तान), 6. कामिंडु मेंडिस, 7. दासुन शनाका, 8. वानिंदु हसरंगा, 9. दुष्मंथा चमीरा, 10. मथीशा पथिराना, 11. महेश थीक्षाना

Tagged:

asia cup BAN vs SL Asia Cup 2025 BAN vs SL 5th Match Prediction

दोनों टीम मजबूत हैं। श्रीलंका इस मैच में विजेता रह सकती है।

यह मैच भारत में जिओ हॉटस्टार और फेनकोड ऐप पर उपलब्ध रहेगा।