BAN vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में बांग्लादेश और पाकिस्तान (BAN vs PAK) के बीच सुपर 12 स्टेज का 41वां मुकाबला एडिलेड ओवल में 6 नवंबर को खेला गया. जिसमें पाकिस्तान ने 5 विकेट से शाकिब अल हसन की टीम को मात देदी. जिसके चलते अब 6 अंक के साथ पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा. जिसको पाक ने इतनी विकेट शेष रहते हुए इतने ओवर में हासिल कर लिया. हालांकि पाकिस्तान की इस शानदार जीत के बाद भी भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और अलग-अलग तरह के मीम भी शेयर कर रहे हैं.
BAN vs PAK:सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने किया पाकिस्तान को ट्रोल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/7xm.xyz372279-1024x683.jpg)
दरअसल, नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में डच टीम ने अफ्रीका को 13 रनों से मात देकर तहलका मचा दिया. अफ्रीका इस हार के साथ विश्वकप से बाहर हो गई. ऐसे में अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच में से जो टीम मुकाबला अपने नाम करती वो वर्ल्डकप का सेमीफाइनल खेलती.
ग़ौरतलब है कि इस वर्चुअल क्वाटर फाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया और शेष 4 में अपनी जगह बना ली. इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. भारतीय फैंस उनके जमकर मज़े ले रहे हैं.
यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:
https://twitter.com/FollowImpNews/status/1589157602675814400?s=20&t=BWed1IwJBmrDEiuYpFx-IA
https://twitter.com/UmeshPa02678509/status/1589159130585264128?s=20&t=SdjxAzhb6CC3mdf2IjMbyw
https://twitter.com/Saffron_Nik/status/1589160856692326401?s=20&t=SdjxAzhb6CC3mdf2IjMbyw