BAN vs PAK : एशियन गेम्स 2023 में पुरुष क्रिकेट में प्लेऑफ में तीसरे स्थान के लिए बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया . इस मैच में बारिश ने खलल डाला, जिसके कारण मैच सिर्फ 5 ओवर का ही खेला जा सका. बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते 48 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया . इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीत लिया है. आइए आपको इस मैच के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
BAN vs PAK: जीत के लिए पाकिस्तान ने 48 रनों का दिया था लक्ष्य
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की. इस दौरान मिर्जा बेग और खुशदिल शाह ने टीम को शानदार शुरुआत दी. मिर्जा बेग ने 18 गेंदों में 32 रन बनाये. वही खुशदिल ने 10 गेंदों में 14 रन बनाए. हालांकि, 5 ओवर की चौथी गेंद पर वह आउट हो गए. उन्हें रकीबुल हसन ने आउट किया. इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला. तब तक पाकिस्तान ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए थे. इसके बाद डीएलएस मेथड के जरिए बांग्लादेश को पांच ओवर में 65 रन का लक्ष्य मिला.
यासिर अली की तूफानी बल्लेबाजी बांग्लादेश को आई काम
पाकिस्तान से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश (BAN vs PAK )की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पहले ही ओवर में जाकिर हसन के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया. इसके बाद कप्तान सैफ हसन भी पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गये. इसके बाद अफीफ हुसैन ने यासिर अली के साथ मिलकर बांग्लादेश की गिरती पारी को संभाला. इस दौरान यासिर अली ने बेहद तूफानी पारी खेली, जो बांग्लादेश की जीत के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. उन्होंने 16 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली. अफीफ हुसैन ने भी 20 रनों का अहम योगदान दिया.
रकीबुल हसन ने चौका मारकर जिताया मैच
इसके बाद आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ चार रनों की जरूरत थी, जिसे रकीबुल हसन ने चौका मारकर आसानी से जीत लिया. इस तरह बांग्लादेश (BAN vs PAK ) ने 4 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली. इस दौरान पाकिस्तान के लिए अरशद इकबाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. सुफियान मुकीम ने 1 विकेट लिया. हालांकि, पाकिस्तान यह मैच नहीं जीत सका.