'हम तो मांंकडिंग करेंगे...', ईश सोढ़ी को वापस बल्लेबाजी के लिए बुलाने पर भड़के तमीम इकबाल, अश्विन के पक्ष में दिया ऐसा बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ban vs nz legal we will use mankading to take wickets said bangladesh player tamim iqbal

Tamim Iqbal: मांकडिंग एक बार फिर से चर्चा में है. हालांकि इस बार इस शब्द की चर्चा किसी गलत वजह से नहीं बल्कि खेल भावना के अनुकूल काम करने के लिए हो रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि मांकडिंग (Mankading) की चर्चा तो हमेशा किसी न किसी विवाद की वजह से होती है और खेल भावना के विपरीत ही इसे माना जाता है फिर ये खेल भावना को बढ़ाने कैसे लगा. लेकिन 23 सितंबर को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जिस पर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) भड़के हुए नजर आए.

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड मैच से जुड़ा मामला

BAN vs NZ BAN vs NZ

23 सितंबर को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) का मैच खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड की पारी के 46 वें ओवर में गेंदबाज हसन महमूद ने बल्लेबाज ईश सोढ़ी को मांकडिंग करते हुए रन आउट कर दिया. थर्ड अंपायर ने भी आउट दे दिया. इसके बाद बांग्लादेश के मुहम्मद हसन ने खेल भावना का परिचय देते हुए पवेलियन लौटते हुए ईश सोढ़ी को वापस बुला लिया. उनके इस फैसले की तारीफ हो रही है लेकिन उन्हीं की टीम के सीनियर खिलाड़ी तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने उनके इस फैसले पर सवाल उठा दिए हैं.

पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल

Tamim Iqbal Tamim Iqbal

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और इस मैच का हिस्सा रहे तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) का कहना है कि,

'मांकड़िंग (Mankading) द्वारा रन आउट करना गलत नहीं है. आईसीसी द्वारा भी इसे रन आउट के रुप में मान्यता दी जा चुकी है. अगर हम किसी को इस तरीके से आउट करने में सफल रहते हैं तो वो आउट है और हमें उसका विकेट मिलेगा. इस तरह से विकेट लेने पर आजकल लोग नकारात्मक रुप से अपनी प्रतिरक्रिया दे रहे हैं लेकिन ये सही और हम आगे भी इस तरह से विकेट लेने में नहीं हिचकेंगे अगर टीम इसका निर्णय करती है.'

तमीम इकबाल की इस प्रतिक्रिया का अर्थ यही है कि बांग्लादेश ने बेशक ईश सोढ़ी पर रहम दिखाया लेकिन बड़े मैचों वे इस तरह किसी बल्लेबाज का विकेट लेने से नहीं हिचकेंगे.

आर अश्विन भी रहे सुर्खियों में

R Ashwin mankading Jos Buttler R Ashwin mankading Jos Buttler

मांकड़िंग (Mankading) की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) भी काफी सुर्खियों में रहे हैं और उन्हें भी इसे लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है. दरअसल, IPL 2019 के दौरान पंजाब किंग्स की तरफ से खेल आर अश्विन ने राजस्थान की तरफ से खेल जोस बटलर को मांकडिंग द्वारा रन आउट कर दिया था.

इसके बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों मे अश्विन की आलोचना की थी. लेकिन इस विषय पर इस दिग्गज गेंदबाज का कहना था, बहुत सारे क्रिकेटरों ने इसे खेल भावना के विपरीत बताया है और इस तरह से रन आउट नहीं करने की बात कही है लेकिन इस नियम को आईसीसी द्वारा मान्यता दी जा चुकी है इसलिए मैं अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल करुंगा.

ये भी पढ़ें- विश्व कप 2023 से 12 दिन पहले राहुल द्रविड़ ने कर दी बड़ी गलती, ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया!

ये भी पढ़ें- रोहित-कोहली सहित इन 4 खिलाड़ियों की वापसी, अजीत अगरकर ने तीसरे वनडे के लिए नई 17 सदस्यीय टीम इंडिया का किया ऐलान

TAMIM IQBAL r ashwin bangladesh cricket team ban vs nz Mankading