VIDEO: पहले किया रन आउट, फिर बल्लेबाजी के लिए बुलाया वापस, बांग्लादेश ने LIVE मैच में उड़ाई खेल भावना की धज्जियां

author-image
Pankaj Kumar
New Update
bangladesh won heart of cricket fans by calling back ish sodhi who was give run out by third umpire

BAN vs NZ: मांकड़िंग शब्द का नाम सुनते ही आपके दिमाग कई तरह की तस्वीरें घूमने लगती हैं, कई विवाद आपके आंखों के सामने से गुजरने लगते हैं. हाल में एशिया कप 2023 के दौरान भी अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में मांकडिंग की वजह से विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी. मांकडिंग विकेट जरुर देता है, आईसीसी द्वारा भी इसे मान्यता दी जा चुकी है लेकिन यह खेल भावना के विपरीत माना जाता है इसलिए हमेशा विवादों से घिरा रहता है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच 23 सितंबर को खेले गए एकदिवसीय मैच में मांकडिंग को लेकर फिर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है.

ईश सोढ़ी को इस तरह किया रनआउट

BAN vs NZ BAN vs NZ

23 सितंबर को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. पारी के 45.3 ओवर फेंके जा चुके थे. स्कोर था 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन. स्ट्राइक पर थे. स्ट्राइक पर थे इस मैच कीवी टीम की कप्तानी कर रहे फर्ग्युसन और नॉन स्ट्राइक पर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi). गेंदबाजी कर रहे थे हसन महमूद (Hasan Mahmud). हसन ओवर की चौथी गेंद फेंकने के लिए विकेट क्रॉस कर ही रहे थे कि ईश सोढ़ी को क्रीज से आगे बढ़ता देख उन्होंने मांकड़िंग के अंदाज में रन आउट कर दिया. थर्ड अंपायर ने भी आउट का फैसला सुनाया.

आउट होने के बाद भी गेंदबाज ने दिखाई दरियदिली

Ish Sodhi- Hasan Mahmud Ish Sodhi- Hasan Mahmud

थर्ड अंपायर द्वारा रन आउट दिए जाने के बाद ईश सोढ़ी पेवेलियन लौटने लगे लेकिन तभी बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास (Liton Das) ने उन्हें वापस बुला लिया. बांग्लादेश के कप्तान और टीम के इस निर्णय से कीवी टीम और ईश सोढ़ी काफी खुश नजर आए और उन्होंने युवा गेंदबाज हसन महमूद को गले लगा लिया. बांग्लादेश के इस निर्णय की क्रिकेट की दुनिया में काफी प्रशंसा हो रही है. हालांकि फैंस का कहना है कि अगर ईश सोढ़ी को वापस ही बुलाना था तो DRS लेकर लाइव मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को वक्त बर्बाद करने की क्या जरूरत थी.

ईश सोढ़ी रहे प्लेयर ऑफ द मैच

Ish Sodhi Ish Sodhi

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 254 रन बनाए थे. टॉम ब्लंडेल ने 68, हेनरी निकोलस ने 49 और ईश सोढ़ी ने 35 रनों की पारी खेली थी. 255 के स्कोर को हासिल करने उतरी बांग्लादेश 41.1 ओवर में 168 पर ही सिमट गई और मैच 86 रन के बड़े अंतर से हार गई. ईश सोढ़ी ने 10 ओवर में 39 रन देकर 6 विकेट लिए. बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले ईश सोढ़ी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें-  विश्व कप 2023 से 12 दिन पहले राहुल द्रविड़ ने कर दी बड़ी गलती, ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! 

ये भी पढ़ें- शिखर धवन की रातोंरात चमकी किस्मत, खुले वर्ल्ड कप 2023 के दरवाजे, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

bangladesh cricket team New Zealand cricket team liton das Ish Sodhi ban vs nz Hasan Mahmud