BAN vs NED: 17वीं रैंक की नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश की नाक में किया दम, गिरते-पड़ते आखिरी ओवर के रोमांच में जीती शाकिब की टीम

author-image
Mohit Kumar
New Update
BAN vs NED Match Report T20 World Cup 2022

BAN vs NED: बांगलादेश क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप 2022 के अपने पहले ही मैच में नीदरलैंड्स को एक तरफा मात दी है। होबार्ट में खेले गए इस मुकाबले में शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली टीम बल्लेबाजी में फ्लॉप तो हुई, लेकिन गेंदबाजों ने उनके लिए अभूतपूर्व कार्य करते हुए जीत दिला दी है।

नीदरलैंड्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, कसी हुई गेंदबाजी करते हुए उन्होंने विपक्षियों को 144 रनों के स्कोर पर रोक दिया। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई, वहीं 13वें ओवर में बारिश के खलल के बाद पलटवार के चलते मैच में रोमांच पैदा हुआ, जहां बांग्लादेश ने आखिरी 3 गेंदों के रोमांच में जीत हासिल की।

76 के स्कोर पर बांग्लादेश ने गंवाये 6 विकेट

Soumya Sarkar sets up to play the pull shot, Bangladesh vs Netherlands, ICC Men's T20 World Cup 2022, Hobart, October 24, 2022

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई बांग्लादेश को उनके सलाम बल्लेबाजों ने एक ठोस शुरुआत दिलाइ थी। पहले विकेट के लिए नजमुल होसैन और अनुभवी सौम्या सरकार ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर के भीतर ही 43 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। लेकिन अत्यधिक आक्रामक रुख अपनाने के चक्कर में सरकार ने अपना विकेट गंवा दिया था। इसके बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाना शुरू हुई, अगले 4 रनों के भीतर नजमुल भी चलते बने। नंबर-3 और 4 क्रमश: आए लिटन दास और कप्तान शाकिब अल हसन भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

आफ़िफ होसेन ने किया पलटवार, 144 तक पहुंची बांग्लादेश

Afif Hossain added impetus to Bangladesh's innings, Bangladesh vs Netherlands, ICC Men's T20 World Cup 2022, Hobart, October 24, 2022

लगातार विकेटों के पतन के बीच आलम यह था कि 76 रन एक संयुक्त स्कोर पर आधी बांग्लादेश की टीम पवेलियन में वापिस लौट चुकी थी। इस मुश्किल परिस्थिति में मोर्चा संभालते हुए युवा आफ़िफ होसेन ने अपने तेवर दिखाना शुरू किए। समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 27 गेंदों में 38 रनों का योगदान दिया।

अंत में जाकर उनके साथ मोसादेक होसेन ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 20 रनों का अहम योगदान देकर अपनी टीम को 144 के सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं नीदरलैंड्स की ओर से पॉल वैन मीकर्ण और बैस डी लीडे ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा फ्रेड क्लासेन, टिम प्रिंगल, शरीज अहमद को के खाते में 1-1 विकेट आया।

BAN vs NED: बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने नीदरलैंड्स ने किया सरेंडर

Two in two: Taskin Ahmed sent back two Dutch batters off the first two balls of the chase, Bangladesh vs Netherlands, ICC Men's T20 World Cup 2022, Hobart, October 24, 2022

145 रनों का लक्ष्य नीदरलैंड्स के लिए अंगारों पर नंगे पांव से चलने जैसा साबित हुआ। पारी की पहली 2 गेंदों पर ही तस्कीन अहमद ने सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और बैस डी लीड को आउट कर दिया था। स्कोरबोर्ड पर बिना कोई रन लगे टीम ने अपने 2 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था। इसके बाद भी उनकी मुश्किलें खत्म नहीं हुई क्योंकि 15 के संयुक्त स्कोर पर 2 और विकेट गिर गए।

बांग्लादेश के गेंदबाज पूरी तरह से नीदरलैंड्स के ऊपर हावी हो चुके थे। हालांकि इस मौके पर कॉलिन ऐक्रमन और स्कॉट एडवर्ड्स ने 44 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को वापसी का एक मौका दिया। लेकिन 12वें ओवर में शाकिब ने उनकी साझेदारी में सेंधमारी कर दी। वहीं बारिश के खलल के चलते मैच में कुछ देर की रुकावट आई, लगभग 15 मिनट के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो कॉलिन ऐक्रमन ने प्रहार करना जारी रखा।

लेकिन 18वें ओवर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद नतीजा महज औपचारिकता लग रहा था, लेकिन पॉल वैन ने हार नहीं मानी और उन्होंने ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। आखिरी 3 गेंदों में 18 रनों की दरकार थी। इस खिलाड़ी ने 19.3 ओवर में सिक्स जड़ा, लेकिन आखिरी 2 गेंदों पर वह बड़ा शॉट नहीं खेल पाए।

T20 World Cup 2022 BAN vs NED