84 किलो के खिलाड़ी ने उड़ाई बांग्लादेश की धज्जियां, 187 के स्ट्राइक रेट से की कुटाई, आयरलैंड ने बांग्ला टीम को 7 विकेट से रौंदा

author-image
Lokesh Sharma
New Update
BAN vs IRE: आयरलैंड ने तोड़ा बांग्लादेश का घमंड, घर में घुसकर 7 विकेटों से चटाई धूल

बांग्लादेश और आयरलैंड (BAN vs IRE) के बीच तीन मैची की टी20 श्रृंखला खेली गई। इस श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला चट्टोग्राम के जहूर चौधरी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान टीम बांग्ला को सीरीज की पहली बड़ी शर्मनाक हार मिली है। हालांकि, इस हार के बाद भी शकीब अल हसन ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। वहीं आयरिश टीम की इस शानदार जीत में सबसे बड़ा हाथ योगदान दायें के विस्फोटक बल्लेबाज पॉल स्ट्रलिंग का रहा। जिन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी से टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई।

BAN vs IRE: 7 विकेट से जीता आयरलैंड

No description available.

बांग्लादेश की टीम (BAN vs IRE) ने मेहमान टीम के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 125 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसें आयरलैंड की टीम ने आसानी से 6 ओवर शेष 14वें ओवर में हासिल कर लिया। इस लक्ष्य को बनाने में सबसे बड़ी अहम भूमिका आयरिश टीम के बल्लेबाजो की रही। जिसमें सबसे बड़ा योगदान सलामी बल्लेबाज पॉल स्ट्रर्लिंग का रहा। जिन्होंने 41 गेंदों में ताबड़तोड़ 77 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी में 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे है।

इसके अलावा हैरी टेक्टर और कुर्टिस कैम्फर ने क्रमश 15 और 16 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी की ही बदौलत 7 विकेट से आयरिश टीम मुकाबला को जीतने में कामयाब रही। वहीं बांग्लादेश की तरफ से इस मैच में कोई भी गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। तस्किन अहमद-शौरिफुल इस्लाम और रिशाद हुसैन को इस मैच में केवल 1-1 विकेट मिला।

BAN vs IRE: बल्लेबाजी में बिखरी बांग्ला की टीम

No description available.

बांग्लादेश टीम (BAN vs IRE) के कप्तान शकीब अल हसन ने टॉ़स जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। जो कि पिछले दो मुकाबलो के मुताबिक बेहद खराब फैसला रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज लिटन दास और रॉनी तालुकदार इस मुकाबले में अच्छी शुरूआत नहीं दिला सके। वहीं दोनों क्रमश 5 और 15 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद शान्टो, शकीब और हरिदोय के बल्ले से भी नहीं निकल सके।

यह तीनों बल्लेबाज इस मुकाबले में बड़ी गेंदी तरह से आउट होकर लौटे। हालांकि, शमीम हुसैन ने 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम के लक्ष्य को 120 रनों के पार पहुंचाया। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज मुकाबले में ढ़ाई का आकड़ा भी नहीं छू सका। वहीं गेंदबाजी में आयररिश टीम ने इस मैच में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी। इस मुकाबले में आयरिश टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मार्क अदेयर ने चटकाए। इसके अलावा 2 विकेट मैथ्यू हम्फ्रीज़ ने चटकाए।

SHAKIB AL HASAN liton das Paul Stirling BAN vs IRE